ETV Bharat / city

एसएसपी एम तमिल वाणन ने लोगों से की अपील, कहा- बेवजह न निकलें घर से बाहर

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 12:10 PM IST

जमशेदपुर में एसएसपी एम तमिल वाणन ने शहर के लोगों से बिना वजह घर से नहीं निकलने की अपील की है. कोरोना के मद्देनजर एसएसपी लगातार लोगों से सावधानी बरतने को कह रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत निर्धारित नियमों का अनुपालन कराने के लिए जमशेदपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है.

SSP M Tamil Vanan appeal to people
एसएसपी एम तमिल वाणन

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वाणन ने शनिवार को जमशेदपुर शहरवासियों से अपील की है कि बिना वजह अपने घरों से न निकलें. अगर किसी जरूरी काम से घर से निकल रहे हैं तो उसके पुख्ता सबूत अपने पास रखें बिना मास्क पहने घर से भी न निकले.

ये भी पढ़ें-ऑक्सीमीटर पर आंख मूंदकर न करें भरोसा, गलत रीडिंग से अटक सकती है सांस

कोरोना के बढ़ते संक्रमित मामलों को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी ने शहरवासियों को कहा कि अगर कहीं आप ड्यूटी या दवा लेने जा रहे हैं तो दवा के कागजात रखें और ड्यूटी का गेट पास अपने पास रखें. अगर कहीं आप होटल में खाना पैक करवाने जा रहे हैं तो इस बात की कोशिश करें की घर के आसपास के किसी होटल से खाना पैक करवाएं. उन्होंने कहा अगर सभी इन तमाम चीजों का ध्यान रखेंगे तो पुलिस के पास लोगों को ज्यादा देर रुकना नहीं पड़ेगा. अन्यथा लोगों को रोका जाएगा और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियम निर्धारित

राज्य सरकार के जारी गाइडलाइन और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत निर्धारित नियमों का अनुपालन कराने के लिए जमशेदपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है. इन नियमों का अनुपालन कराया जाना पुलिस की जिम्मेदारी भी है. एसएसपी ने कहा 29 अप्रैल की सुबह तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियम निर्धारित किए गए हैं. इस दौरान संभव हो तो अधिक से अधिक घर में रहें, घर से बाहर ना निकले. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर भाड़ा पर लेते हैं तो काम खत्म होने के बाद उसे यथा शीघ्र वापस कर दें. अगर आप के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिलती है कि आपने सिलेंडर नहीं लौटाया है तो आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वाणन ने शनिवार को जमशेदपुर शहरवासियों से अपील की है कि बिना वजह अपने घरों से न निकलें. अगर किसी जरूरी काम से घर से निकल रहे हैं तो उसके पुख्ता सबूत अपने पास रखें बिना मास्क पहने घर से भी न निकले.

ये भी पढ़ें-ऑक्सीमीटर पर आंख मूंदकर न करें भरोसा, गलत रीडिंग से अटक सकती है सांस

कोरोना के बढ़ते संक्रमित मामलों को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी ने शहरवासियों को कहा कि अगर कहीं आप ड्यूटी या दवा लेने जा रहे हैं तो दवा के कागजात रखें और ड्यूटी का गेट पास अपने पास रखें. अगर कहीं आप होटल में खाना पैक करवाने जा रहे हैं तो इस बात की कोशिश करें की घर के आसपास के किसी होटल से खाना पैक करवाएं. उन्होंने कहा अगर सभी इन तमाम चीजों का ध्यान रखेंगे तो पुलिस के पास लोगों को ज्यादा देर रुकना नहीं पड़ेगा. अन्यथा लोगों को रोका जाएगा और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियम निर्धारित

राज्य सरकार के जारी गाइडलाइन और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत निर्धारित नियमों का अनुपालन कराने के लिए जमशेदपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है. इन नियमों का अनुपालन कराया जाना पुलिस की जिम्मेदारी भी है. एसएसपी ने कहा 29 अप्रैल की सुबह तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियम निर्धारित किए गए हैं. इस दौरान संभव हो तो अधिक से अधिक घर में रहें, घर से बाहर ना निकले. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर भाड़ा पर लेते हैं तो काम खत्म होने के बाद उसे यथा शीघ्र वापस कर दें. अगर आप के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिलती है कि आपने सिलेंडर नहीं लौटाया है तो आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.