जमशेदपुर: आईआरसीटीसी के द्वारा तीर्थ-यात्रा पर जाने वाले भक्तों को विशेष ट्रेन की सुविधा दी जाएगी. अब श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले तीर्थयात्री टाटानगर स्टेशन, जन आहार में जाकर अपना टिकट बुक करा सकेंगे. यह ट्रेन 9 हजार 900 में 11 दिनों के अंदर सभी तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगा.
आईआरसीटीसी पूर्वी क्षेत्र के सीनियर सुपरवाइजर मनीष कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को दुमका से आस्था भारत दर्शन ट्रेन अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी. जिसका बोर्डिंग स्टेशन जसीडीह, आसनसोल, पुरलिया, टाटानगर, सिन्नी, राउरकेला और झारसूगोड़ा होगा. यह ट्रेन 9 हजार 900 में 11 दिनों के अंदर शिरडी, त्र्यम्बकेश्वर, द्वारिका, सोमनाथ, उज्जैन और ओम्कारेश्वर की यात्रा कराएगा.
ये भी देखें- टॉयलेट में रखे अवैध केंदू पत्ता का वीडियो रेल मंत्री को कर रहा था ट्वीट, रेल पुलिस ने भेजा जेल
यात्रियों को दी जायेगी सुविधा
मनीष कुमार ने बताया कि 15 स्लीपर श्रेणी कोच की आस्था ट्रेन में एक साथ 700 श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे. यात्रा के दौरान दूसरे शहर में ठहरने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा दी जाएगी. इस ट्रेन में शामिल सभी तीर्थ यात्रियों का 5 लाख का बीमा भी आईआरसीटीसी कराएगा. इसके अलावे आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन बुकिंग के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है.