जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में रेलवे विजिलेंस की टीम ने छापामारी की. इस दौरान पोरबंदर शालीमार पार्सल कोविड स्पेशल ट्रेन से 15 सौ किलो (डेढ़ क्विंटल) सोडियम नाइट्रेट बरामद किया गया. विजिलेंस की टीम ने बताया कि कपड़े के पार्सल में सोडियम नाइट्रेट से भरे 30 बोरे बरामद किए गए हैं. आरपीएफ की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन में की गई चाक-चौबंद व्यवस्था, यात्री भी पूरी सुरक्षा के साथ कर रहे सफर
कपड़े के पार्सल में सोडियम नाइट्रेट
बताया जा रहा है कि पोलो लॉजिस्टिक की ओर से अहमदाबाद से जमशेदपुर के लिए कपड़े का पार्सल बुक किया गया था. जमशेदपुर में मोहम्मद नियाज नाम के एजेंट को पार्सल रिसीव करना था. ट्रेन के टाटानगर स्टेशन में पहुंचने के बाद जब पार्सल को उतारा जा रहा था, उसी दौरान रेलवे की विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पाया गया कि कपड़े के पार्सल में 42 पैकेट का जिक्र किया गया था, जबकि पार्सल में केवल 12 पैकेट कपड़े थे और 30 पैकेट सोडियम नाइट्रेट के थे. सोडियम नाइट्रेट के एक बोरा का वजन 50 किलो है.
जांच के बाद वसूला जाएगा जुर्माना
इधर सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम पार्सल को अपनी निगरानी में रख लिया है. पार्सल अधिकारी ने बताया कि रेलवे में अलग-अलग सामान के पार्सल का किराया अलग-अलग निर्धारित है. कपड़े का कम किराया है. जबकि सोडियम नाइट्रेट जैसे केमिकल का किराया ज्यादा है. इस मामले में जांच के बाद ही जुर्माना वसूला जाएगा.
टाटानगर रेलवे में मचा हड़कंप
सोडियम नाइट्रेट का अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मेडिकल, इंडस्ट्री के अलावा विस्फोटक के लिए भी सोडियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया जाता है. इधर कपड़े के पार्सल में सोडियम नाइट्रेट जैसे केमिकल का पार्सल मिलने से टाटानगर रेलवे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, आरपीएफ की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.