ETV Bharat / city

शहीद भाई की याद में बहन ने जवानों को भेजी राखी, धारा-370 के बारे में कह दी बड़ी बात - Sister sent rakhi to soldiers from jamshedpur

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रहने वाली शहीद बीएसएफ जवान किशन दुबे की छोटी बहन ने जवानों को राखी भेजी है. शहीद बीएसएफ जवान किशन दुबे की बहन ने बताया है कि वो ईश्वर से प्राथना करती हैं कि जवानों को दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति और हिम्मत प्रदान करें. बहन का आशीर्वाद उनके साथ है.

बहन ने भेजी राखी
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 12:05 PM IST

जमशेदपुर: 15 अगस्त को न सिर्फ स्वतंत्रता दिवस बल्कि भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा. इस रक्षाबंधन में देश की सीमा पर सुरक्षा में लगे जवानों की सलामती के लिए भी राखी भेजी गई है. जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रहने वाली शहीद बीएसएफ जवान किशन दुबे की छोटी बहन ने देश की रक्षा में तैनात जवानों के लिए राखी भेजी है.

देखिए पूरी खबर


देश की सुरक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा करम पोस्ट पर देश के लिए शहीद होने वाले बीएसएफ के जवान शहीद किशन दुबे की बहन अपने भाई की याद में जवानों के लिए राखी भेजी है. शहीद किशन की बहन ने बताया है कि वो ईश्वर से प्राथना करती हैं कि जवानों को दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति और हिम्मत प्रदान करें. बहन का आशीर्वाद उनके साथ है.


बता दें कि बीएसएफ 119 बटालियन में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नौगाम सेक्टर अंतर्गत करम एफडीएल पोस्ट पर तैनात जमशेदपुर कीताडीह का रहने वाले किशन दुबे 9 जुलाई 2015 में शहीद हुए थे. भारत की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त शहीद किशन दुबे की इकलौती छोटी बहन लक्ष्मी 2016 से लगातार 119 बटालियन जवानों के लिए हर साल रक्षा बंधन में राखी भेजती है.


वर्तमान में 119 बटालियन राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा के तैनात हैं, जहां कमांडेंट के नाम लक्ष्मी ने राखी भेजा है. जवानों को राखी भेजने लक्ष्मी अपने भाई के साथ जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित मुख्य डाकघर पहुंची. शहीद किशन दुबे की बहन लक्ष्मी ने बताया है कि भैया के शहीद होने के बाद अपने भाई की याद में 119 बटालियन के जवानों को राखी भेजती हैं. लक्ष्मी ने बताया कि वो जवानों के नाम एक पत्र के जरिए एक संदेश भी राखी के साथ भेजी है, जिसमें उसका पूरा परिवार कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर खुशी जताई है.

जमशेदपुर: 15 अगस्त को न सिर्फ स्वतंत्रता दिवस बल्कि भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा. इस रक्षाबंधन में देश की सीमा पर सुरक्षा में लगे जवानों की सलामती के लिए भी राखी भेजी गई है. जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रहने वाली शहीद बीएसएफ जवान किशन दुबे की छोटी बहन ने देश की रक्षा में तैनात जवानों के लिए राखी भेजी है.

देखिए पूरी खबर


देश की सुरक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा करम पोस्ट पर देश के लिए शहीद होने वाले बीएसएफ के जवान शहीद किशन दुबे की बहन अपने भाई की याद में जवानों के लिए राखी भेजी है. शहीद किशन की बहन ने बताया है कि वो ईश्वर से प्राथना करती हैं कि जवानों को दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति और हिम्मत प्रदान करें. बहन का आशीर्वाद उनके साथ है.


बता दें कि बीएसएफ 119 बटालियन में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नौगाम सेक्टर अंतर्गत करम एफडीएल पोस्ट पर तैनात जमशेदपुर कीताडीह का रहने वाले किशन दुबे 9 जुलाई 2015 में शहीद हुए थे. भारत की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त शहीद किशन दुबे की इकलौती छोटी बहन लक्ष्मी 2016 से लगातार 119 बटालियन जवानों के लिए हर साल रक्षा बंधन में राखी भेजती है.


वर्तमान में 119 बटालियन राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा के तैनात हैं, जहां कमांडेंट के नाम लक्ष्मी ने राखी भेजा है. जवानों को राखी भेजने लक्ष्मी अपने भाई के साथ जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित मुख्य डाकघर पहुंची. शहीद किशन दुबे की बहन लक्ष्मी ने बताया है कि भैया के शहीद होने के बाद अपने भाई की याद में 119 बटालियन के जवानों को राखी भेजती हैं. लक्ष्मी ने बताया कि वो जवानों के नाम एक पत्र के जरिए एक संदेश भी राखी के साथ भेजी है, जिसमें उसका पूरा परिवार कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर खुशी जताई है.

Intro:जमशेदपुर।


देश की सुरक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा करम पोस्ट पर देश के लिए शहीद होने वाले बीएसएफ के जवान शहीद किशन दुबे की बहन अपने भाई की याद में जवानों के लिए राखी भेजा है।शहीद किशन की बहन ने बताया है कि ईश्वर से प्राथना करती हूं कि उन्हें दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति और हिम्मत प्रदान करे।बहन का आशीर्वाद उनके साथ है।


Body:जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में रहने वाली शहीद बीएसएफ के जवान किशन दुबे की छोटी बहन ने देश की रक्षा में तैनात जवानों के लिए राखी भेजा है।

आपको बता दे कि बीएसएफ के 119 बटालियन में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िला के नौगाम सेक्टर अंतर्गत करम एफडीएल पोस्ट पर तैनात जमशेदपुर कीताडीह का रहने वाला किशन दुबे 9 जुलाई 2015 में शहीद हुआ था ।
भारत की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त शहीद किशन दुबे की इकलौती छोटी बहन लक्ष्मी 2016 से लगातार 119 बटालियन में जवानों के लिए प्रति वर्ष रक्षा बन्धन में राखी भेजती है।
वर्तमान में 119 बटालियन राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा के तैनात है जहां कमांडेंट के नाम लक्ष्मी ने राखी भेजा है।
जवानों के राखी भेजने लक्ष्मी अपने भाई के साथ जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित मुख्य डाकघर पहुंची ।
शहीद किशन दुबे की बहन लक्ष्मी ने बताया है कि भैया के शहीद होने के बाद अपने भाई की याद में 119 बटालियन के जवानों को राखी भेजती है और ईश्वर से प्राथना करती है कि उन्हें दुश्मनों से लड़ने के लिए शक्ति और हिम्मत दे जिससे वो हमारी रक्षा कर सके बहनों का आशीर्वाद उनके साथ है।लक्ष्मी ने बताया कि वो जवानों के नाम एक पत्र के जरिये एक सन्देश भी राखी के साथ भेजा है जिसमे उसका पूरा परिवार कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर खुशी जताई है।
बाईट लक्ष्मी कुमारी शहीद किशन दुबे की बहन
मुख्य डाकघर के वरिष्ठ डाकपाल गुड़िया कुमारी ने लक्ष्मी की भावना को देखते हुए कहा है कि ऐसा जज्बा शायद ही देखने को मिलता है ।उन्होंने कहा है कि लक्ष्मी द्वारा भेजे जा रहे जवानों के लिए राखी सही वक्त पर उन्हें मिल जाएगा।
बाईट गुड़िया कुमारी वरिष्ठ डाकपाल


Conclusion:बहरहाल देश की सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात जवानों को खास मौके पर अपने परिवार की याद आती है जिसे लक्ष्मी जैसी बहने अपने भावनाओं से उस कमी को पूरा करने की कोशिश करती है जो सराहनीय कदम है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.