जमशेदपुर: छठ महापर्व के अवसर पर जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के गानों पर लौहनगरी झूम उठा. हाई रेटेड गबरू, निकले पंजाबी जैसे कई गाने नेहा ने गया तो हर कोई उनके साथ थिरकने को मजबूर हो गया. कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री सपरिवार समेत मौजूद रहे.
एक से बढ़कर एक गाने
नेहा कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक गाने गाए तो लोगों ने उनकी गानों पर जमकर डांस किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले ठंड की परवाह किए बगैर उनके गीत सुनने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास और उनकी बहू ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, कहा- छठी मईया सबकी मनोकामना पूरी करें
जोरदार तालियों से स्वागत
वहीं उन्होंने अपने गानों से लौहनगरी वासियों के मनोरंजन किया. लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल, कलियों जैसा हुस्न जो पाया, गायिका नेहा कक्कड़ जैसे ही स्टेज पर पहुंची तो लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया.