जमशेदपुर: जिल के सिख समाज ने एक युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध जताते हुए जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है. आपको बता दें कि 1984 में हुए मामले को लेकर सिख समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसे तत्वों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे, नहीं तो ऐसे समाज का माहौल बिगड़ेगा.
जमशेदपुर के सिख समाज ने मानगो क्षेत्र में रहने वाले युवक द्वारा फेसबुक पर सिख समाज के प्रति दुष्प्रचार करने का विरोध जताते हुए जिला प्रशासन से युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष गुरमुख सिंह मुखे ने बताया है कि पिछले दिनों युवक द्वारा फेसबुक पर 1984 गोल्डन टेम्पल अमृतसर में हुए घटनाक्रम में जमशेदपुर के सिख समाज को भी आतंकवादियों से जोड़ा जा रहा है.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि ऐसे में समाज के लोगों को आहत पहुंची है. हम समाज के लोग यह मांग करते हैं कि ऐसे युवक पर कड़ी कार्रवाई की जाए. जिससे शहर में शांति व्यवस्था बनी रही.