ETV Bharat / city

सुशांत के फैंस ने जमशेदपुर में चलाया हस्ताक्षर अभियान, सुसाइड मामले में की जांच की मांग - Sushant suicide case

मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा. जमशेदपुर में उनके फैंस पूरे मामले को साजिश के तहत हत्या बताते हुए जांच की मांग की है. सुशांत के फैंस ने शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने पीएम, गृह मंत्री और महाराष्ट्र के सीएम से पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी को सजा दिलाने की मांग की है.

Sushant suicide case
सुशांत के फैन्स ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 3:06 PM IST

जमशेदपुरः मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है और इसकी गूंज अब जमशेदपुर में भी सुनाई देने लगी है. जमशेदपुर के भी युवा वर्ग पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए हैं. उसी के तहत मंगलवार को जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर में शहर के विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संगठन से जुड़े युवा वर्गों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.

देखें पूरी खबर

शहर में हस्ताक्षर अभियान सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा, हस्ताक्षर अभियान में भीड़ न हो उसे देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और हस्ताक्षर करने वाले लोगों के हाथों को सेनेटाइज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से दूर माही, परदे के धोनी की मौत पर नहीं आया कोई रिएक्शन

इस संबंध में युवाओं ने बताया कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि एक साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण की जांच करें और जो भी दोषी हो उसे एक कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर जल्द ही कोई निर्णय नहीं ले लिया जाता है तो यहां आए सभी युवा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

जमशेदपुरः मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है और इसकी गूंज अब जमशेदपुर में भी सुनाई देने लगी है. जमशेदपुर के भी युवा वर्ग पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए हैं. उसी के तहत मंगलवार को जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर में शहर के विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संगठन से जुड़े युवा वर्गों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.

देखें पूरी खबर

शहर में हस्ताक्षर अभियान सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा, हस्ताक्षर अभियान में भीड़ न हो उसे देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और हस्ताक्षर करने वाले लोगों के हाथों को सेनेटाइज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से दूर माही, परदे के धोनी की मौत पर नहीं आया कोई रिएक्शन

इस संबंध में युवाओं ने बताया कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि एक साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण की जांच करें और जो भी दोषी हो उसे एक कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर जल्द ही कोई निर्णय नहीं ले लिया जाता है तो यहां आए सभी युवा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Jul 7, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.