जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर दीपावली के मौके पर दीपों से सज गई है. मंदिर परिसर को अयोध्या की तर्ज पर 21 हजार दीपों से सजाया गया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के संग दीपक जलाकर दीपावली की खुशियां मनाई है.
ये भी पढ़े- दीपावली पर राशि के अनुसार जानिए मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न
इस बार की दीपावली खास है
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में इस बार 21 हजार देशी घी के दीये जलाए गए हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य सरंक्षक रघुवर दास ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में प्रभु श्री राम के आगमन पर नगरवासियों ने दीप जलाकर अपने अराध्य राम का स्वागत किया उसी प्रकार सूर्य मंदिर परिसर में मिट्टी के दीये जलाकर खुशियां मनाई जा रही है.
यह दीपावली खास है
उन्होंने कहा कि यह दीपावली खास है क्योंकि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फ़ॉर लोकल' के मंत्र को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये अधिक से अधिक प्रयोग में लाकर गरीबों की दीपावली खास बनाने की अपील की. उन्होंने राज्य एवं जमशेदपुर की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं व्यक्त की है. इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों के बीच खासा उत्साह देखा गया.
मौजूद रहे कई गणमान्य लोग
इस अवसर पर सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी समेत कई गणमान्य लोग सिदगोड़ा मंदिर परिसर में मौजूद रहे.