जमशेदपुर: जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अब पूरी तरह कैशलेस करने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं. इसी उद्देश्य से मंगलवार को शहर के साकची स्थित रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में अनुभाजन क्षेत्र जमशेदपुर के जन वितरण प्रणाली संचालकों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें- फर्जी कार्ड से सरकारी राशन उठाने वालों पर नकेल, महज 464 लोगों ने लौटाया कार्ड
कार्यशाला का उद्देश्य राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार अनुभाजन क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली को कैशलेस बनाना है. इस संबंध में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार और जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने अपने विचार रखे और जन वितरण प्रणाली संचालकों को राज्य सरकार के उद्देश्य से अवगत कराया.
नवीन कुमार ने बताया कि भारत में जन वितरण प्रणाली में कुछ नए-नए बदलाव लाए जा रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड में 2 शहरों के अनुभाजन क्षेत्र की जन वितरण प्रणाली को कैशलेस बनाने की मुहिम शुरू की गई है, जिसमें जमशेदपुर और रांची शामिल हैं.
इस योजना से अनुभाजन क्षेत्र के 1 लाख 81 हजार कार्डधारी जोड़े जाएंगे, जिसमें से 1 लाख 43 हजार कार्डधारी का अकाउंट फीड किया जा चुका है. विशिष्ट अनुपालन पदाधिकारी ने बताया कि कैशलेस पीडीएफ किए जाने की दिशा में पीडीएस संचालक और कार्डधारी का बैंक खाता होना आवश्यक है.
ऐसे में अनुभाजन क्षेत्र के पीटीएस संचालक स्वयं और जिन कार्डधारियों का खाता नहीं है, तो इसे बनाना सुनिश्चित करते हुए इसका संकलन कर लेंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए यूनियन बैंक को नोडल बैंक के रूप में चिन्हित किया गया है.साथ ही बताया कि पीडीएस के कैशलेस हो जाने से ई-पोस मशीन में अंगूठा लगाते ही लाभुक के खाते में निर्धारित राशि के खाते में चली जाएगी. इससे अनावश्यक भीड़ नहीं जमा होगी. वहीं, रांची में 28 फरवरी को पूर्वाभ्यास किया जाएगा.