ETV Bharat / city

जमशेदपुरः पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा सप्ताह' की शुरुआत, भाजपाइयों ने की दिव्यांगों की सेवा - सेवा सप्ताह के पहले दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिव्यांगों की सेवा की

जमशेदपुर में पीएम के जन्मदिन के मौके पर सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई. इसके तहत सेवा को लक्ष्य बनाकर कार्यकर्ताओं ने निष्ठाभाव से दिव्यांगों की सेवा की. सेवा सप्ताह के पहले दिन दिव्यांगों को कार्यकर्ताओं ने चश्मा, श्रवण यंत्र और स्टिक आदि प्रदान किया.

seva saptaah started in Jamshedpur
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा सप्ताह' की शुरुआत
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:06 PM IST

जमशेदपुरः प्रदेश में कोरोना काल से जरूरतमंदों की सहायता के लिए आरंभ हुए सेवा कार्यों को बीजेपी महानगर में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर और आगे ले जा रही है. झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार सोमवार को जमशेदपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के पहले दिन दिव्यांगों को सहायतार्थ उपकरण जैसे चश्मा, श्रवण यंत्र और स्टिक आदि प्रदान किया.

ये भी पढ़ें-पीएम बोले- पूरा देश जवानों के साथ, थरूर ने कहा- फिर भी जवाब तो देना पड़ेगा

इस कड़ी में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने जन्म से मूक-बधिर और हाल के दिनों में आंख से कमजोर हुए भालूबासा निवासी एस पाल के आवास जाकर उन्हें चलने में सहायता के लिए मजबूत स्टिक और अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने उन्हें फल सामग्री और एक महीने की राशन सामग्री प्रदान की.

मौके पर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ता दिव्यांगों के बीच उनके आवश्यकतानुसार मदद पहुंचा रहे हैं. जमशेदपुर अंतर्गत सभी मंडलों में सेवा सप्ताह के तहत मंडलाध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों दिव्यांगों को सहायता प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की जनता के प्रति समर्पण और कार्य क्षमता ने करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया है. कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी समेत मंडल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को जिले के 70 गरीब बस्तियों और अस्पतालों में मरीजों के बीच फल का वितरण करेंगे.

मानगो मंडल ने की दिव्यांगों की सेवा

सेवा सप्ताह के तहत भाजपा मानगो मंडल ने अध्यक्ष बिनोद राय के नेतृत्व में दर्जनों दिव्यांगों को सहायता प्रदान की. साउथ पॉइंट स्कूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गुंजन यादव शामिल हुए और दिव्यांगों के बीच कोरोना किट समेत अन्य सहायता उपकरण वितरण कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की.

जमशेदपुरः प्रदेश में कोरोना काल से जरूरतमंदों की सहायता के लिए आरंभ हुए सेवा कार्यों को बीजेपी महानगर में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर और आगे ले जा रही है. झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार सोमवार को जमशेदपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के पहले दिन दिव्यांगों को सहायतार्थ उपकरण जैसे चश्मा, श्रवण यंत्र और स्टिक आदि प्रदान किया.

ये भी पढ़ें-पीएम बोले- पूरा देश जवानों के साथ, थरूर ने कहा- फिर भी जवाब तो देना पड़ेगा

इस कड़ी में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने जन्म से मूक-बधिर और हाल के दिनों में आंख से कमजोर हुए भालूबासा निवासी एस पाल के आवास जाकर उन्हें चलने में सहायता के लिए मजबूत स्टिक और अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने उन्हें फल सामग्री और एक महीने की राशन सामग्री प्रदान की.

मौके पर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ता दिव्यांगों के बीच उनके आवश्यकतानुसार मदद पहुंचा रहे हैं. जमशेदपुर अंतर्गत सभी मंडलों में सेवा सप्ताह के तहत मंडलाध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों दिव्यांगों को सहायता प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की जनता के प्रति समर्पण और कार्य क्षमता ने करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया है. कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी समेत मंडल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को जिले के 70 गरीब बस्तियों और अस्पतालों में मरीजों के बीच फल का वितरण करेंगे.

मानगो मंडल ने की दिव्यांगों की सेवा

सेवा सप्ताह के तहत भाजपा मानगो मंडल ने अध्यक्ष बिनोद राय के नेतृत्व में दर्जनों दिव्यांगों को सहायता प्रदान की. साउथ पॉइंट स्कूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गुंजन यादव शामिल हुए और दिव्यांगों के बीच कोरोना किट समेत अन्य सहायता उपकरण वितरण कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.