जमशेदपुर: 19 जून को झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव में अपने वोट को लेकर जमशेदपुर पुर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने साफ कह दिया है कि वह राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश और दूसरा मत झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार शिबू सोरेन को देंगे. उन्होने कहा कि इसमे कितुं-परंतू का सवाल ही नहीं उठता है.
सरयू राय ने कहा कि दीपक प्रकाश से उनका पुराना सबंध है. उन्होने वर्ष 1995 की झारखंड (तत्कालीन बिहार) में हुए राजनीतिक घटनाक्रम में मुझे झारखंड आना पड़ा था. उस वक्त दीपक प्रकाश मेरे साथ थे. वहीं दूसरी ओर दीपक प्रकाश और निशीकांत दूबे ने सयुक्त रुप से मुझे राज्यसभा चुनाव में वोट देने को कहा था. तो मैने उन्हे भरोसा दिलाया है कि उनके एक वोट से अगर उनकी जीत होती है तो वह जरुर उन्हे वोट देंगे. जबकि दूसरा वोट वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी शिबू सोरेने को देंगे.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, मुख्यमंत्री और सुदेश महतो की मुलाकात पर बीजेपी का पूर्णविराम
सरयू राय ने कहा कि वह शुरु से कांग्रेस के लोगों से कह रहे हैं कि वे इस राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं दे. जब उनके पास वोट नहीं है तो उन्हे अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे खरीद-फरोख्त वाली माहौल उत्पन्न हो जाती है. जिससे पूरे झारखंड की छवि देशभर में खराब होती है.