जमशेदपुरः विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड राज्यसभा चुनाव में तीन-तीन प्रत्याशी होने से हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना बनी रहती है. ऐसी स्थिति न हो इस पर कांग्रेस को विचार कर अपने प्रत्याशी को हटा लेना चाहिए. सरयू राय ने कहा कि वोट का जो गणित कह रहा है उससे भाजपा और जेएमएम के उम्मीदवार की जीत पक्की है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस को विचार करना चाहिए ताकि वापसी में तनाव वाली बात न हो, न ही खरीद फरोख्त वाला माहौल पैदा हो. इसलिए दो ही उम्मीदवार रहे तो बेहतर है.
ये भी पढ़ें-सरहुल शोभायात्रा के जरिए की जाएगी सरना धर्म कोड की मांग, केंद्रीय सरना समिति की बैठक
उन्होंने कहा कि पक्ष-विपक्ष मिलकर स्वस्थ परंपरा की स्थापना करें ताकि राज्य का मान और सम्मान बढ़े. सरयू राय ने कहा कि इससे पहले जो चुनाव हुए हैं, उसमें बड़े-बड़े अफसर, आला अधिकारी और पुलिस अधिकारी पर मुकदमा हो चुका है. ऐसी स्थिति न आए इसके लिए कांग्रेस को अपने प्रत्याशी को हटाने के लिए विचार करना चाहिए.
मालूम हो कि भाजपा के राज्यसभा सभा के उम्मीदवार और झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरयू राय से मुलाकात की है. जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि सरयू राय ने इस मामले में अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है. राज्यसभा चुनाव के दिन वोटिंग करेंगे कि नहीं करेंगे यह उस वक्त ही पता चल पाएगा.