जमशेदपुर: जमशेदपुर (पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय का दावा है कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी. वे बिहार से चुनावी दौरे के बाद आज जमशेदपुर पहुंचे थे. वे बिहार चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे बिहार कई जगहों मे चुनावी सभाएं की. उन्होंने कहा कि बिहार मे उन्होने जद(यू) के तीन, राजद के एक और 9 निर्दलीय लोगों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.
उन्होंने बताया कि निर्दलीयों में ज्यादा भाजपा के वैसे लोग थे जो एक आदर्श विधायक के रुप में गिने जाते थे. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर वैसे लोगों को टिकट दिया जो किसी भी सूरत में चुनाव जीतने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की ऐसी स्थिति के लिए भाजपा जिम्मेदार है. भाजपा ने टिकट मे बांटने मे काफी गड़बड़ी की है. इसका नुकसान भाजपा को होगा, उन्होंने कहा कि तेजस्वी भी एनडीए को चुनौती दे रहे हैं उनकी सभाओं में भी काफी भीड़ हो रही है. वैसे विशेषज्ञों की इस मामले में अलग-अलग राय है लेकिन उन्हें भरोसा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.