जमशेदपुर: जिले में जरूरतमंदों की सेवा में शहर की स्वयंसेवी संस्था कोशिश 'एक मुस्कान लाने की' के सदस्यों की कोशिश निरतंर जारी है. बुधवार को युवाओं की टीम ने केबुल हरिजन बस्ती के निवासियों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हस्तनिर्मित सूती कपड़ों के मास्क और सैनिटाइजर बांटे.
सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के घरों के समीप जाकर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया है. वहीं, अभियान में संस्था के संरक्षक व भाजपा महानगर अध्यक्ष कुमार शामिल हुए और लोगों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया.
उन्होंने बताया कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जो चिंता की बात है.
उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों में रहकर कोरोना से जंग जीतनी है. संरक्षक शिवशंकर सिंह ने लोगों से साफ-सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देने के साथ मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की अपील की.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107
बता दें कि इससे पहले संस्था ने भोजन के पैकेट गाढ़ाबासा, मथुरा बागान और केबुल क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किए थे. गोलमुरी अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री भेंट की गई. इस दौरान संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष सह संरक्षक दिनेश कुमार समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.