जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. वहीं, देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी अपने घर लौट रहे है. इसी क्रम में प्रवासियों को राज्य के दूसरे जिले में ट्रेन से पहुंचने के बाद बस से जमशेदपुर लाया जा रहा है. जहां सभी के स्वाब का सैंपल लोयोला स्कूल में जांच के लिए लिया जा रहा है.
बता दें कि डालटनगंज से बस से लाए गए प्रवासी मजदूरों की लोयोला स्कूल में मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य जांच करवाया गया. साथ ही मुंबई, दिल्ली और अन्य शहरों से प्राइवेट वाहन से शहर पहुंचने वाले लोगों का भी मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग कराया गया. वहीं, मौके पर प्रतिनियुक्त सर्विलांस टीम के सदस्य नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, अनय राज, राहुल कुमार, दिनेशश्वर यादव और अवधेश कुमार के जरिए सभी मजदूरों की लिस्टिंग की गई. सभी का नाम, पता, ट्रेवल हिस्ट्री, मेडिकल हिस्ट्री, फोन नंबर दर्ज किया गया है. साथ ही सभी को क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान क्या सावधानियां बरतनी है इसकी भी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र से लौट रहे 30 मजदूरों को कोरोना संदिग्ध बता मारपीट, पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार
अपर जिला दंडाधिकारी की देखरेख में प्रतिदिन प्रवासियों की मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. वहीं, लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहकर नियमों का पालन करने को कहा गया.