ETV Bharat / city

पुलिस पर पिटाई का आरोप, पैंट खुलवाकर मुझे मारा गयाः पेट्रोल पंपकर्मी - पुलिस पर मारपीट का आरोप

जमशेदपुर में साकची थाना की पुलिस पर पेट्रोल पंपकर्मी की पिटाई का आरोप लगा है. पीड़ित पेट्रोल पंप के मालिक ने अपने कर्मी पर पैसों के गबन का आरोप लगाया. जिसके बाद उसे थाना लाया और उसके साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की.

sakchi-police-station-in-jamshedpur-police-accused-of-beating-petrol-pump-worker
पुलिस पर पिटाई का आरोप
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 11:00 PM IST

जमशेदपुरः एक पेट्रोल पंपकर्मी ने पुलिस पर साकची थाना में बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पेट्रोल पंपकर्मी पर पंप मालिक ने पैसे के गबन का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- पुलिसवालों की दिखी गुंडागर्दी! सेना के जवान को बेरहमी से पीटा

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलचक्कर के पास स्थित पेट्रोल पंपकर्मी को पैसे गबन के आरोप में साकची थाना में बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मचारी उदय कुमार बागबेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा है. पीड़ित ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से साकची पेट्रोल पंप में नोजल मैन के पद पर काम कर रहा है. पिछले कई महीने से तेल भराने के बाद ग्राहकों ने जो ऑनलाइन पेमेंट किया है वह पंप के एकाउंट में नहीं पहुंचा है.

जानकारी देते पीड़ित उदय


पीड़ित उदय ने बताया कि उसने इस मामले की जानकारी पंप मैनेजर को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस दौरान करीब आठ महीनों में करीब 19 लाख रुपये के हेरफेर का मामला सामने आया. कई ग्राहकों को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने दोबारा पेट्रोल पंप में आकर पेमेंट भी किया है. लेकिन पेट्रोल पंप संचालक ने उस पर गबन का आरोप लगाया. इसके बाद 20 दिसंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके आवास से साकची थाना लाया गया.

Sakchi police station in Jamshedpur Police accused of beating petrol pump worker
पेट्रोल पंपकर्मी की पिटाई


थाना में सारी जानकारी देने के बावजूद उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी, पीड़ित ने बताया कि उसके कपड़े उतरवाकर पुलिस ने पिटाई की है, जिससे शरीर में जख्म के निशान बन गए हैं. पीड़ित उदय ने पुलिस और पंप मालिक पर शारीरिक के अलावा मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि पंप मालिक द्वारा जबरन कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराया गया है. साथ ही एक महीने के भीतर पूरे पैसे रिकवर करवाने की चेतावनी दी है.

पीड़ित उदय कुमार ने उसकी पत्नी के एक लाख मूल्य के गहने और बैंक खाता से अब तक 63 हजार की निकासी का भी आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसे हाथ-पैर तोड़कर जेल में रखने और जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. जिसके बाद उसे थाना से छोड़ा गया और उसने इनकी शिकायत मानवाधिकार संगठन से किया. जिसके बाद संगठन द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए कोल्हान डीआईजी से शिकायत की गई है. जमशेदपुर के साकची थाना में मारपीट और पुलिस पर पेट्रोल पंपकर्मी की पिटाई का आरोप मामले में प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

जमशेदपुरः एक पेट्रोल पंपकर्मी ने पुलिस पर साकची थाना में बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पेट्रोल पंपकर्मी पर पंप मालिक ने पैसे के गबन का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- पुलिसवालों की दिखी गुंडागर्दी! सेना के जवान को बेरहमी से पीटा

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलचक्कर के पास स्थित पेट्रोल पंपकर्मी को पैसे गबन के आरोप में साकची थाना में बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मचारी उदय कुमार बागबेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा है. पीड़ित ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से साकची पेट्रोल पंप में नोजल मैन के पद पर काम कर रहा है. पिछले कई महीने से तेल भराने के बाद ग्राहकों ने जो ऑनलाइन पेमेंट किया है वह पंप के एकाउंट में नहीं पहुंचा है.

जानकारी देते पीड़ित उदय


पीड़ित उदय ने बताया कि उसने इस मामले की जानकारी पंप मैनेजर को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस दौरान करीब आठ महीनों में करीब 19 लाख रुपये के हेरफेर का मामला सामने आया. कई ग्राहकों को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने दोबारा पेट्रोल पंप में आकर पेमेंट भी किया है. लेकिन पेट्रोल पंप संचालक ने उस पर गबन का आरोप लगाया. इसके बाद 20 दिसंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके आवास से साकची थाना लाया गया.

Sakchi police station in Jamshedpur Police accused of beating petrol pump worker
पेट्रोल पंपकर्मी की पिटाई


थाना में सारी जानकारी देने के बावजूद उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी, पीड़ित ने बताया कि उसके कपड़े उतरवाकर पुलिस ने पिटाई की है, जिससे शरीर में जख्म के निशान बन गए हैं. पीड़ित उदय ने पुलिस और पंप मालिक पर शारीरिक के अलावा मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि पंप मालिक द्वारा जबरन कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराया गया है. साथ ही एक महीने के भीतर पूरे पैसे रिकवर करवाने की चेतावनी दी है.

पीड़ित उदय कुमार ने उसकी पत्नी के एक लाख मूल्य के गहने और बैंक खाता से अब तक 63 हजार की निकासी का भी आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसे हाथ-पैर तोड़कर जेल में रखने और जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. जिसके बाद उसे थाना से छोड़ा गया और उसने इनकी शिकायत मानवाधिकार संगठन से किया. जिसके बाद संगठन द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए कोल्हान डीआईजी से शिकायत की गई है. जमशेदपुर के साकची थाना में मारपीट और पुलिस पर पेट्रोल पंपकर्मी की पिटाई का आरोप मामले में प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.