ETV Bharat / city

सहिया और स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित, पप्पू सरदार की पहल

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने जमशेदपुर जिला परिषद भवन में सहियाओं को (अंग वस्त्र) साड़ी और स्वास्थ्यकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. पप्पू सरदार ने कहा कि कोरोना काल में भी पूरी ईमानदारी के साथ ये ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, इसका कोई मोल नहीं हो सकता है.

Sahia and health workers honored in jamshedpur, Pappu Sardar honored Sahia and health workers in jamshedpur, corona news of jamshedpur, जमशेदपुर में सहिया और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान, जमशेदपुर में पप्पू सरदार ने सहिया स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित, जामशेदपुर में कोरोना की खबरें
सहिया और स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 8:26 PM IST

जमशेदपुर: रविवार को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने पूर्वी सिंहभूम जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पटमदा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जिला परिषद भवन में एक समारोह का आयोजन किया. समारोह के दौरान पटमदा प्रखंड क्षेत्र की 180 सहियाओं को (अंग वस्त्र) साड़ी और स्वास्थ्यकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

सहिया को सम्मान
कोरोना काल के दौरान जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों की सेवा करने वाली सहियाओं की आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली. जब पप्पू सरदार ने उन्हें सम्मान दिया तो उनकी खुशी आंखों से झलक गई. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार और क्रांतिकारी मजदूर संघ के महामंत्री महावीर महतो के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

ये भी पढ़ें- स्थानीय नीति का फिर निकला जिन्न, सीएम ने कहा- रिव्यू होगी पॉलिसी

कोरोना काल में भी पूरी ईमानदारी से सेवा

इस दौरान पप्पू सरदार ने कहा कि कोरोना काल में भी पूरी ईमानदारी के साथ ये ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इसका कोई मोल नहीं हो सकता है. उन्होंने सहियाओं की तुलना मदर टेरेसा और सिस्टर निर्मला से करते हुए कहा कि ये भी पैसे के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए इस पेशे से जुड़ी हुई हैं, जो काफी सराहनीय है.

लैब टेक्नीशियन का दर्द

लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार ने कहा कि पिछले मार्च से अभी तक बिना वेतन के लगातार कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं. लेकिन अब तक न तो सरकार ने कोई सुध ली है और न ही कोई विभाग ने. आउटसोर्सिंग से नियुक्त उनके जैसे सभी स्वास्थ्यकर्मी खुद को अनाथ की तरह मानते हैं. इसी बीच पप्पू सरदार से जो सम्मान मिला, उससे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए मौके पर तत्काल 50 सहिया, दो बीटीटी, एक लैब टेक्नीशियन को सम्मानित किया गया, जबकि 130 साड़ियां महावीर महतो को उपलब्ध करा दी गई जो सूची के अनुसार दो-तीन दिन के अंदर एक जगह निर्धारित कर वितरण होगा.

ये भी पढ़ें- मोहर्रम में जुलूस निकाल बरसाए आग के गोले, लोगों के विरोध के बाद मारपीट, कई घायल

कई लोग रहे शामिल
मौके पर मुखिया सह सहिया दीपाली मुर्मू, पद्मा सहिस, नीलमणी महतो, सरिता हेंब्रम, नीलावती महतो, रबनी सिंह, भास्कर माहली, सरोज मंडल, राहुल महतो, रवि कुमार, विकास रजक, अजय मंडल, विकास मंडल व विपिन कुमार महतो समेत कई लोग शामिल रहे.

जमशेदपुर: रविवार को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने पूर्वी सिंहभूम जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पटमदा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जिला परिषद भवन में एक समारोह का आयोजन किया. समारोह के दौरान पटमदा प्रखंड क्षेत्र की 180 सहियाओं को (अंग वस्त्र) साड़ी और स्वास्थ्यकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

सहिया को सम्मान
कोरोना काल के दौरान जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों की सेवा करने वाली सहियाओं की आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली. जब पप्पू सरदार ने उन्हें सम्मान दिया तो उनकी खुशी आंखों से झलक गई. कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार और क्रांतिकारी मजदूर संघ के महामंत्री महावीर महतो के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

ये भी पढ़ें- स्थानीय नीति का फिर निकला जिन्न, सीएम ने कहा- रिव्यू होगी पॉलिसी

कोरोना काल में भी पूरी ईमानदारी से सेवा

इस दौरान पप्पू सरदार ने कहा कि कोरोना काल में भी पूरी ईमानदारी के साथ ये ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इसका कोई मोल नहीं हो सकता है. उन्होंने सहियाओं की तुलना मदर टेरेसा और सिस्टर निर्मला से करते हुए कहा कि ये भी पैसे के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए इस पेशे से जुड़ी हुई हैं, जो काफी सराहनीय है.

लैब टेक्नीशियन का दर्द

लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार ने कहा कि पिछले मार्च से अभी तक बिना वेतन के लगातार कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं. लेकिन अब तक न तो सरकार ने कोई सुध ली है और न ही कोई विभाग ने. आउटसोर्सिंग से नियुक्त उनके जैसे सभी स्वास्थ्यकर्मी खुद को अनाथ की तरह मानते हैं. इसी बीच पप्पू सरदार से जो सम्मान मिला, उससे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए मौके पर तत्काल 50 सहिया, दो बीटीटी, एक लैब टेक्नीशियन को सम्मानित किया गया, जबकि 130 साड़ियां महावीर महतो को उपलब्ध करा दी गई जो सूची के अनुसार दो-तीन दिन के अंदर एक जगह निर्धारित कर वितरण होगा.

ये भी पढ़ें- मोहर्रम में जुलूस निकाल बरसाए आग के गोले, लोगों के विरोध के बाद मारपीट, कई घायल

कई लोग रहे शामिल
मौके पर मुखिया सह सहिया दीपाली मुर्मू, पद्मा सहिस, नीलमणी महतो, सरिता हेंब्रम, नीलावती महतो, रबनी सिंह, भास्कर माहली, सरोज मंडल, राहुल महतो, रवि कुमार, विकास रजक, अजय मंडल, विकास मंडल व विपिन कुमार महतो समेत कई लोग शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.