जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास शुक्रवार को कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से नौशाद की मौत हो गई. नौशाद की मौत पर परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर नौशाद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों ने बताया कि 10 अगस्त को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के पाटर्स की चोरी हो गई थी. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर नौशाद नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था. परिजनों के मुताबिक, नौशाद को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई की और बाद में महमात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा कराने के लिए छोड़ दिया था.
शुक्रवार को मौत हो गई
अस्पताल प्रबंधन ने मरीज की हालत बिगड़ने के बाद बिष्टुपुर स्थित टीएमएच में रेफर कर दिया था. कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कुछ दिनों के बाद नौशाद की हालत खराब होने लगी और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- खूंटीः नियारण पूर्ति हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व नक्सली समेत चार को दबोचा, चार आरोपी अभी गिरफ्त से दूर
होगी उच्च स्तरीय जांच
नौशाद के परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पूर्वी सिंहभूम के एसपी डॉक्टर एम तमिलवणन ने जांच के लिए डीएसपी को आधिकारिक तौर पर जिम्मा सौंपा था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच में बताया था कि पुलिस के कारण युवक की स्थिति खराब नहीं हुई है. वहीं, शुक्रवार को नौशाद की मौत हो गई. हालांकि, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि इस मामले में पुलिस उच्च स्तरीय जांच करेगी.