जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेल के आरपीएफ डीआईजी शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान टाटानगर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण कर रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. आरपीएफ डीआईजी ने बताया कि टाटानगर स्टेशन में स्टेशन सिक्युरिटी मैनेजमेंट प्लान के तहत काम किया जा रहा है. अंडर ग्राउंड व्हीकल स्कैनर लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सचिवालय पर कोरोना का खतरा, कर्मियों की अविलंब हो कोरोना जांच: कुणाल षाड़ंगी
अंडर व्हीकल स्कैनर सिस्टम लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि कोरोना महामारी के काल में ऑनलाइन काम पर जोर दिया जा रहा है. फाइलें भी ऑनलाइन की जा रही है. जवानों को समय-समय पर गाइडलाइन दिया जा रहा है. सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की बहाली के बाद सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग का काम पूरा हो गया है. जल्द ही अलग अलग जोन में पोस्टिंग किया जाएगा.