जमशेदपुर: गुरुवार को सूर्य मंदिर समिति की एक बैठक हुई. समिति के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संजीव सिंह ने की. बैठक में सूर्यधाम स्थित श्री श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में यह तय किया गया कि वर्षगांठ के प्रथम दिन 27 फरवरी को पूर्वाह्न 11:45 बजे से रामायण पाठ की शुरुआत होगी, जो 28 फरवरी की संध्या 5 बजे खत्म होगी. रामायण पाठ के बाद मंदिर परिसर में ग्यारह सौ दीप जलाए जाएंगे. इसके पश्चात आरती का भव्य आयोजन होगा.
बैठक में यह भी तय किया गया कि इस अवसर पर श्री श्री राम मंदिर के अलावा पूरे सूर्य धाम परसिर की विद्युत सज्जा की जायेगी और फूलों से सजाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि मंदिर परिसर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनना न भूलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की मदद के लिए जगह-जगह सूर्य धाम में समिति के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे.
इस दौरान गुंजन यादव, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, ज्योति अधिकारी, राकेश सिंह, अभिषेक कुमार, नीलू झा, विकास शर्मा, मृत्युजंय यादव, मनीष पांडेय, मुक्ता नामता, निर्मल गोप, राम मिश्रा, अनिकेत, विष्णु, सोमनाथ मिश्रा समेत सैकड़ों महिला और सूर्य मंदिर समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे.