जमशेदपुर: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में घाघीडीह सेंट्रल जेल में भी रक्षाबंधन मनाया गया. बहनों ने जेल में आकर बंद कैदियों को राखी बांधी. इस दौरान जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर सजा काट रहे कैदियों को राखी बांधी है. इस दौरान जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. रक्षाबंधन के मौके पर जेल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा दस-दस की संख्या में उन्हें राखी बांधने के लिये अंदर भेजा गया. इस दौरान पूरी तलाशी भी ली गई. सिर्फ मिठाई राखी और राखी से जुड़े सामान अंदर ले जाने के आदेश थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में सबसे पहले पहाड़ी मंदिर पर फहराया जाता है तिरंगा, जानिए फांसी टुंगरी का रोचक इतिहास
जेल के अंदर लोहे के गेट से बाहर हाथ निकाल कर कैदियों ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई. यह एक ऐसा पल था जिसमें खुशी और गम दोनों माहौल देखने को मिला. भाई को तिलक लगाकर आरती उतार कर बहनें राखी बांध उन्हें मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद भी ले रही थी. इस दौरान भाई और बहन दोनों के आंखों में आंसू भी नजर आये. घाघीडीह सेंट्रल जेल में राखी बांधने आई कैदियों की बहनों ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन किसी भी बहन को जेल आकर राखी बांधना न पड़े. वो भगवान से प्रार्थना करती हैं कि उनका भाई जल्द बाहर निकले.