जमशेदपुर: रेलवे ने बागबेड़ा के संजय नगर के करीब 65 घरों को तोड़ने का नोटिस दिया है. इसके बाद से बस्तीवासियों में हड़कंप मचा हुआ है. विरोध में काफी संख्या में बस्तीवासी मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.
काफी सालों से रह रहे
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि संजय नगर बस्ती को तोड़ने के पहले रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था करे, ताकि वे अपने परिवार के साथ वहां रह सके. इस संबंध में बस्तीवासियों ने बताया कि संजय नगर बस्ती में करीब 65 घर हैं, जो काफी सालों से रह रहे हैं. सरकार की तरफ से उन्हें सारी सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें- धोनी ने शुरू की IPL की तैयारी, माही ने JSCA स्टेडियम में बहाया पसीना
परेशान किया जा रहा
उन्होंने बताया कि 6 महीने पहले रेलवे ने उन्हें नोटिस देकर जमीन खाली करने का आदेश दिया था. दो दिन पहले रेलवे अधिकारी ने बस्ती खाली करने का आदेश दिए हैं. बस्तीवासियों कहना है कि इस बस्ती में रहने वाले सभी लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करते हैं. बस्तीवासियों का कहना है कि इस जमीन का रेलवे फिलहाल कोई उपयोग नहीं करेगी, लेकिन फिर भी परेशान करने के उद्देश्य सभी को घर खाली करने को कहा गया है.