जमशेदपुरः कोरोना वायरस का खौफ विश्व के सभी देशों में देखा जा रहा है. इससे बचने के लिए सरकार लोगों को लागातर जागरूक कर रही है. कई सुझाव दिए जा रहे हैं. इधर 24 घंटे लोहे की पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेन में इस वायरस से बचने के लिए रेल प्रशासन भी साफ-सफाई के अलावा कई उपाय कर रही है.
ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन नहीं जा सकेंगे राज्यसभा, कांग्रेस देगी दगा: रवींद्र राय
इसके मद्देनजर रेल प्रशासन ने कोरोना वायरस को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी ट्रेन के एसी कोच में सफर के दौरान यात्रियों को दिए जाने वाले कंबल पर रोक लगा दी है और स्टेशन परिसर में मेडिकल टीम के साथ मेडिकल हेल्प डेस्क लगाया गया है.
स्टेशन में कार्यरत अधिकारियों बुकिंग क्लर्क गार्ड को मास्क पहनकर काम करने को कहा गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल ने सभी रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम के साथ मेडिकल हेल्प डेस्क लगाया गया है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक एच के बलमुचू ने बताया है कि कोरोना वायरस को देखते हुए एसी कोच में यात्रियों को कंबल देने पर रोक लगाई गई है और कोच के खिड़की से पर्दा हटा लिया गया है. सुरक्षा के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.