जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (BJP National Vice President Raghuvar Das) ने हर घर तिरंगा एलबम (Har Ghar Tiranga Album) जमशेदपुर में रिलीज किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सोच है कि हर घर में तिरंगा लहराए, उनकी सोच को दर्शाने वाली इस एलबम को जमशेदपुर के रहने वाले प्रड्यूसर राजदीप सैनी और म्यूजिक डायरेक्टर रुपेश वर्मा ने बनाया है.
ये भी पढ़ें: Video: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ढुल्लू महतो ने निकाला तिरंगा यात्रा, बाबूलाल मरांडी हुए शामिल
मुंबई के रहने वाले डायरेक्टर बी हरेश इन ने करोना काल में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक एलबम बनाई थी जिसका नाम 'इंडिया बाजी मारेगा' इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया. इसी सफलता के बाद अब उन्हीं के टीम ने 'हर घर तिरंगा' एलबम बनाया गई है. इस बार अमृत महोत्सव में भी एक एलबम रिलीज कर लोगों के बीच संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, हर घर तिरंगा के डायरेक्टर बी हरेश गायक कपिल थापा म्यूजिक डायरेक्टर रुपेश वर्मा गीतकार किशन पालीवाल साउंड इंजीनियर दीपक आर्या और इस एलबम को प्रस्तुत किया है कुलवंत सिंह बंटी ने.
हर घर तिरंगा एलबम (Har Ghar Tiranga Album) की सोच डायरेक्टर बी हरेश कुलवंत सिंह बंटी द्वारा रची गई है. प्रधानमंत्री ने जो लोगों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की थी. जिसे देखते हुए यह एलबम लॉन्च किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से क्रिकेटर सौरभ तिवारी, कॉमनवेल्थ गेम 2022 के सिल्वर मेडल विजेता दिनेश कुमार, पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भी इस एलबम के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की है. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी इस एलबम के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा लहराने का का संदेश दिया है. इस एलबम के रिलीज रेलयात्री बोर्ड के सदस्य गुरविंदर सेठी मिथिलेश सिंह यादव भूपेंद्र सिंह कुलवंत सिंह बंटी अमरजीत सिंह राजा उपस्थित रहे.