ETV Bharat / city

सूर्य मंदिर के प्रसाद और कूपन बांटने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया जवाब

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धालभूमगढ़ एसडीओ को जबाब दिया है. उन्होंने छठ व्रत पर प्रसाद और कूपन बांटने वाली बात को भ्रामक और मनगढ़ंत बताया है.

raghubar das reply to administration on chhath ghat issues in jamshedpur
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 12:38 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे गए एक पत्र के जवाब में कहा कि सूर्य मंदिर कमेटी कोविड-19 के मार्गदर्शन का पालन करने को प्रतिबद्ध है. अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे पत्र में रघुवर दास ने बताया कि विजयादशमी मिलन समारोह के बाद सूर्य मंदिर कमेटी की एक बैठक हुई थी. जिसमें कमिटी के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ वे भी बतौर संरक्षक उपस्थित थे.

इस बैठक में छठ व्रत पर चर्चा हुई थी और पिछले सालों की तरह इस साल भी छठ व्रत मनाने का निर्णय लिया गया था. बैठक में उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उनसे कोविड-19 का छठ व्रत पर यथाशीघ्र मार्गदर्शन जारी करने का आग्रह किया गया है. रघुवर दास के पत्र के अनुसार बैठक में यह तय हुआ कि छठ व्रत में कोविड-19 के मार्गदर्शन का पालन किया जाएगा और इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कार्यक्रम में कोविड-19 के मार्गदर्शन से अधिक भीड़ न हो.

ये भी पढ़े- भगवान बिरसा की जीवनी लोगों के लिए बनेगा प्रेरणा स्रोत, 15 नवंबर को पुराने जेल में बने स्मृति पार्क का होगा उद्घाटन

बैठक में यह भी तय किया गया कि इस संदर्भ में अंतिम निर्णय राज्य सरकार के छठ व्रत पर कोविड-19 का मार्गदर्शन मिलने के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने छठ व्रत पर प्रसाद और कूपन बांटने वाली बात को भ्रामक और मनगढ़ंत बताया और कहा कि मंदिर कमेटी छठ व्रत पर सरकार के जारी कोविड-19 के मार्गदर्शन का पालन के लिए प्रतिबद्ध है.

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे गए एक पत्र के जवाब में कहा कि सूर्य मंदिर कमेटी कोविड-19 के मार्गदर्शन का पालन करने को प्रतिबद्ध है. अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे पत्र में रघुवर दास ने बताया कि विजयादशमी मिलन समारोह के बाद सूर्य मंदिर कमेटी की एक बैठक हुई थी. जिसमें कमिटी के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ वे भी बतौर संरक्षक उपस्थित थे.

इस बैठक में छठ व्रत पर चर्चा हुई थी और पिछले सालों की तरह इस साल भी छठ व्रत मनाने का निर्णय लिया गया था. बैठक में उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उनसे कोविड-19 का छठ व्रत पर यथाशीघ्र मार्गदर्शन जारी करने का आग्रह किया गया है. रघुवर दास के पत्र के अनुसार बैठक में यह तय हुआ कि छठ व्रत में कोविड-19 के मार्गदर्शन का पालन किया जाएगा और इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कार्यक्रम में कोविड-19 के मार्गदर्शन से अधिक भीड़ न हो.

ये भी पढ़े- भगवान बिरसा की जीवनी लोगों के लिए बनेगा प्रेरणा स्रोत, 15 नवंबर को पुराने जेल में बने स्मृति पार्क का होगा उद्घाटन

बैठक में यह भी तय किया गया कि इस संदर्भ में अंतिम निर्णय राज्य सरकार के छठ व्रत पर कोविड-19 का मार्गदर्शन मिलने के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने छठ व्रत पर प्रसाद और कूपन बांटने वाली बात को भ्रामक और मनगढ़ंत बताया और कहा कि मंदिर कमेटी छठ व्रत पर सरकार के जारी कोविड-19 के मार्गदर्शन का पालन के लिए प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.