ETV Bharat / bharat

Jharkhand Assembly Election 2024: ये हैं नए जमाने के अंग्रेज, इनसे लड़ना मुश्किल- पप्पू यादव - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पप्पू यादव इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 5:20 PM IST

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण के लिए पप्पू यादव संथाल क्षेत्र में सक्रिय हैं और बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. पप्पू यादव ने जामताड़ा में जहां इरफान अंसारी के लिए वोट मांगा वहीं मधुपुर में उन्होंने हफीजुल अंसारी के लिए भी वोट की अपील की. पप्पू यादव में ईटीवी भारत संवाददाता हितेश कुमार चौधरी से बात की और कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी.

पप्पू यादव से बात करते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी (ईटीवी भारत)

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नौकरियां और आरक्षण को खत्म करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि विकास मॉडल की बात करें तो कांग्रेस ने जो कई दशक पहले लाया था, वह अभी तक लोगों को रोजगार देने का काम कर रहा है. उन्होंने बोकारो में लगे स्टील प्लांट, बीसीसीएल, सीसीएल जैसे संस्थाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सभी कांग्रेस के समय में आए थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 वर्षों में इन्हें बंद करने में जुटी हुई है. उन्होंने एचईसी के बंद होने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में एचईसी जैसी संस्था बंद हो गई.

बीजेपी को बताया नए जमाने का अंग्रेज

पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग एक को दूसरे से लड़ाना चाहते हैं. जैसे अंग्रेज करते थे. उन्होंने कहा कि ये मुसलमान से नफरत नहीं करते हैं बल्कि उनका इस्तेमाल करते हैं और वे अपना काम करते रहें. पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार और यूपी में यादव बनाम नॉन यादव करती है. ये जब पंजाब जाते हैं तो ये सिख बनाम क्रिस्चन कराते हैं. महाराष्ट्र में मराठा बनाम नॉन मराठा कराते हैं. मणिपुर में मैतई बनाम अन्य जातियां कराते हैं और झारखंड में आदिवासी बनाम मुसलमान कराते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग नए अंग्रेज हैं. फूट डालो शासन करो की नीति अपनाते हैं. उन्होंने कहा कि नए जमाने के अंग्रेज से लड़ना मुश्किल होता है.

बटेंगे तो कटेंगे पर पप्पू यादव ने क्या कहा

बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सांसद पप्पू यादव ने विरोध करते हुए कहा कि यह सिर्फ इनका नफरत फैलाने का तरीका है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र को बताना चाहिए घुसपैठिए कौन हैं. उन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार थी तब उन्हें घुसपैठ दिखाई नहीं दिया. अब सत्ता से बाहर हैं तो इन्हें घुसपैठ दिख रहा है. पप्पू यादव ने सवाल किया कि अगर घुसपैठ हुई है तो रघुवर दास ने क्या किया. इतना ही नहीं झारखंड की सीमा बांग्लादेश से नहीं लगती है. ऐसे में घुसपैठ की बात बेमतलब है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए की सूची निकाल कर दें तो वे बांग्लादेशियों को हटाने का काम करेगी.

निशिकांत दुबे पर पप्पू यादव का तंज

पूर्णिया सांसद ने निशिकांत दुबे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे यादव समाज को खत्म करने की बात करते हैं लेकिन वे सुदामा और कृष्ण के रिश्ता को नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि बिना हम ब्राह्मण समाज के कोई काम नहीं हो सकता है, लेकिन वे समाज को बांटने का काम करते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव में विकास जितेगा, मोहब्बत जीतेगा, नफरत नहीं जीतेगा. पप्पू यादव ने कहा कि वे जब तक जिंदा रहेंगे जात पात होने नहीं देंगे और इससे ऊपर उठकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर होगी वोटिंग, इन 10 सीटों पर होगी सबकी नजर

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? पहले चरण के मतदाताओं ने क्या दिया संदेश

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण के लिए पप्पू यादव संथाल क्षेत्र में सक्रिय हैं और बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. पप्पू यादव ने जामताड़ा में जहां इरफान अंसारी के लिए वोट मांगा वहीं मधुपुर में उन्होंने हफीजुल अंसारी के लिए भी वोट की अपील की. पप्पू यादव में ईटीवी भारत संवाददाता हितेश कुमार चौधरी से बात की और कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी.

पप्पू यादव से बात करते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी (ईटीवी भारत)

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नौकरियां और आरक्षण को खत्म करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि विकास मॉडल की बात करें तो कांग्रेस ने जो कई दशक पहले लाया था, वह अभी तक लोगों को रोजगार देने का काम कर रहा है. उन्होंने बोकारो में लगे स्टील प्लांट, बीसीसीएल, सीसीएल जैसे संस्थाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सभी कांग्रेस के समय में आए थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 वर्षों में इन्हें बंद करने में जुटी हुई है. उन्होंने एचईसी के बंद होने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में एचईसी जैसी संस्था बंद हो गई.

बीजेपी को बताया नए जमाने का अंग्रेज

पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग एक को दूसरे से लड़ाना चाहते हैं. जैसे अंग्रेज करते थे. उन्होंने कहा कि ये मुसलमान से नफरत नहीं करते हैं बल्कि उनका इस्तेमाल करते हैं और वे अपना काम करते रहें. पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार और यूपी में यादव बनाम नॉन यादव करती है. ये जब पंजाब जाते हैं तो ये सिख बनाम क्रिस्चन कराते हैं. महाराष्ट्र में मराठा बनाम नॉन मराठा कराते हैं. मणिपुर में मैतई बनाम अन्य जातियां कराते हैं और झारखंड में आदिवासी बनाम मुसलमान कराते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग नए अंग्रेज हैं. फूट डालो शासन करो की नीति अपनाते हैं. उन्होंने कहा कि नए जमाने के अंग्रेज से लड़ना मुश्किल होता है.

बटेंगे तो कटेंगे पर पप्पू यादव ने क्या कहा

बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सांसद पप्पू यादव ने विरोध करते हुए कहा कि यह सिर्फ इनका नफरत फैलाने का तरीका है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र को बताना चाहिए घुसपैठिए कौन हैं. उन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार थी तब उन्हें घुसपैठ दिखाई नहीं दिया. अब सत्ता से बाहर हैं तो इन्हें घुसपैठ दिख रहा है. पप्पू यादव ने सवाल किया कि अगर घुसपैठ हुई है तो रघुवर दास ने क्या किया. इतना ही नहीं झारखंड की सीमा बांग्लादेश से नहीं लगती है. ऐसे में घुसपैठ की बात बेमतलब है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए की सूची निकाल कर दें तो वे बांग्लादेशियों को हटाने का काम करेगी.

निशिकांत दुबे पर पप्पू यादव का तंज

पूर्णिया सांसद ने निशिकांत दुबे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे यादव समाज को खत्म करने की बात करते हैं लेकिन वे सुदामा और कृष्ण के रिश्ता को नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि बिना हम ब्राह्मण समाज के कोई काम नहीं हो सकता है, लेकिन वे समाज को बांटने का काम करते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव में विकास जितेगा, मोहब्बत जीतेगा, नफरत नहीं जीतेगा. पप्पू यादव ने कहा कि वे जब तक जिंदा रहेंगे जात पात होने नहीं देंगे और इससे ऊपर उठकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर होगी वोटिंग, इन 10 सीटों पर होगी सबकी नजर

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? पहले चरण के मतदाताओं ने क्या दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.