जमशेदपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित किया. इस कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से भाग लिया.
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान देशभर में संगठन द्वारा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की दिशा में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की गई. संबोधन में एग्रिको स्थित आवास पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया. कार्यक्रम के संबोधन पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान झारखंड प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं ने निस्वार्थ व ईमानदारी से जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई.
ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी कार्यकारिणी की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बोले, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में झारखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा हो रही है. ये कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव से संभव हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनेकों मौके पर सेवा भावना व महत्ता सिद्ध की है. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, संजीव सिंह, नरेंद्र सिंह उपस्थित थे.