जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम मंदिर में मंगलवार की शाम दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 5,001 देसी घी के दीये जलाए. मंदिर को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया गया है. सूर्य मंदिर कमिटी के मुख्य संरक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुंदरकांड पाठ किया. मंदिर परिसर में द्वीप से ‘जय श्री राम’ और स्वास्तिक का प्रतीक बनाकर खुशियां मनाई गई.
इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के ऐतिहासिक अवसर पर लौहनगरी के सभी लोग प्रफुल्लित हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के पूर्व संध्या पर सिदगोड़ा स्थित राम मंदिर परिसर में दीपावली का नजारा देखने को मिला. मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रभु राम की बड़ी आकृति वाले ध्वज और आसपास के सड़कों पर राम की तस्वीर लगाई गई.
ये भी देखें- बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में तैनात जवान हुआ कोरोना संक्रमित, पूर्व सीएम ने किया खुद को आइसोलेट
इस अवसर पर पूरा क्षेत्र भक्ति में बंध गया है. जमशेदपुर में अभी भी लॉकडाउन है. इसके बावजूद भक्तों के उत्साह में कमी नहीं देखी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंगलवार को सूर्य धाम मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.