जमशेदपुर: बढ़ती ठंड और खराब मौसम को देखते हुए शहर में अलाव की व्यवस्था की गई. उपायुक्त के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के साकची, गोलमुरी, बारिडिह, भुइयाडीह. बस स्टैंड बिष्टुपुर और कदमा के अतिरिक्त 20 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था हुई.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से इस्तीफा क्यों मांगा, आसान शब्दों में समझें पूरा मामला
उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर जमशेदपुर जिला के सभी प्रखंडों में बढ़ते ठंड और खराब मौसम को देखते हुए सभी चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है ताकि ठंड के कारण किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो. इसके साथ ही ठंड को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के साकची गोलमुरी बारीडीह भुइयाडीह बस स्टैंड बिष्टुपुर और कदमा के अतिरिक्त 20 स्थानों पर अलाव यानी आग की व्यवस्था ठंड से बचने के लिए विशेष पदाधिकारी के द्वारा की गई है.
अलाव की व्यवस्था वैसे चिन्हित जगहों पर की जा रही है, जहां पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के पास ठंड से बचने के व्यापक संसाधन नहीं हैं. उपायुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि ऐसे चिन्हित जगहों पर लगातार पदाधिकारी अलाव की व्यवस्था करेंगे. इसके साथ ही साथ अपने क्षेत्रों में ठंड से किसी प्रकार की जान माल की हानि न हो लगातार नजर रखेंगे.