ETV Bharat / city

हावड़ा-हाटिया एक्सप्रेस ट्रेन में प्रोफेसर की संदिग्ध मौत, रांची के आरके मिशन कॉलेज में थे पदस्थापित - झारखंड न्यूज

हावड़ा हाटिया एक्सप्रेस में प्रोफेसर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. हावड़ा से चली ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ के जवान ने उनका शव बरामद किया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Howrah Hatia Express train
हावड़ा-हाटिया एक्सप्रेस ट्रेन में प्रोफेसर की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 4:32 PM IST

जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस के एक कोच से शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही टाटानगर रेलवे स्टेशन पोस्ट के आरपीएफ जवाव शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो शव की पहचान अमिताभ दत्ता के रूप में हुई, जो रांची के आरके मिशन कॉलेज में पदस्थापित थे. अमिताभ दत्ता पंश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. आरपीएफ ने बताया कि संदिग्ध मौत है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंःचलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला महिला यात्री का पैर, फिर ऐसे बची जान

हावड़ा-हाटिया क्रियायोग एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने कोच संख्या एम-2 के बर्थ नंबर 17 पर सफर कर रहे यात्री को बेहोशी की स्थिति में देखा तो इसकी सूचना टाटानगर आरपीएफ को दी. ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर पहुंची. इसके बाद आरपीएफ के जवान और डॉक्टर कोच में पहुंचे और बेहोश यात्री की जांच की तो पता चला कि यात्री की मौत हो चुकी है और मुंह से झाग निकला हुआ था.

टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर यदु साव ने बताया कि अमिताभ दत्ता पश्चिम बंगाल के 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर के रहने वाले थे. हावड़ा में ट्रेन पर सवार हुए और रांची जा रहे थे और रांची के एक कॉलेज में प्रोफेसर थे. उन्होंने कहा कि बेहोश यात्री की सूचना मिली तो रेलवे अस्पताल के डॉक्टर भी पहुंचे. डॉक्टर ने यात्री को मृत घोषित किया. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना परिजन को देने के साथ साथ शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस के एक कोच से शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही टाटानगर रेलवे स्टेशन पोस्ट के आरपीएफ जवाव शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो शव की पहचान अमिताभ दत्ता के रूप में हुई, जो रांची के आरके मिशन कॉलेज में पदस्थापित थे. अमिताभ दत्ता पंश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. आरपीएफ ने बताया कि संदिग्ध मौत है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंःचलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला महिला यात्री का पैर, फिर ऐसे बची जान

हावड़ा-हाटिया क्रियायोग एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने कोच संख्या एम-2 के बर्थ नंबर 17 पर सफर कर रहे यात्री को बेहोशी की स्थिति में देखा तो इसकी सूचना टाटानगर आरपीएफ को दी. ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर पहुंची. इसके बाद आरपीएफ के जवान और डॉक्टर कोच में पहुंचे और बेहोश यात्री की जांच की तो पता चला कि यात्री की मौत हो चुकी है और मुंह से झाग निकला हुआ था.

टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर यदु साव ने बताया कि अमिताभ दत्ता पश्चिम बंगाल के 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर के रहने वाले थे. हावड़ा में ट्रेन पर सवार हुए और रांची जा रहे थे और रांची के एक कॉलेज में प्रोफेसर थे. उन्होंने कहा कि बेहोश यात्री की सूचना मिली तो रेलवे अस्पताल के डॉक्टर भी पहुंचे. डॉक्टर ने यात्री को मृत घोषित किया. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना परिजन को देने के साथ साथ शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.