जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूल बीपीएल बच्चों का नामांकन नहीं ले रहे हैं. इसकी शिकायत उपायुक्त से की गई और एक ज्ञापन सौंप स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की गई है.
'इन निजी स्कूलों ने बीपीएल बच्चों का नामांकन लेने से किया मना'
इस सबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बीपीएल कोटा के बच्चों का नामांकन शहर के चार प्रमुख स्कूल मोतीलाल पब्लिक स्कूल, आरएमएस खुटाडीह स्कूल, सोनारी और आरएमएस बालीचेला स्कूलों ने लेने से मना कर दिया है. इसको लेकर कई अभिभावकों को कहा गया है कि इस मामले में कहा जा रहा है कि नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. जबकि नामांकन के समय लाॅकडाउन हो जाने के कारण किसी का नामांकन नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में वज्रपात से 8 की मौत, कई झुलसे
उपायुक्त से कार्रवाई की मांग
वहीं, अभी भी कई स्कूल नामांकन ले रहे हैं. ऐसे वक्त में इन स्कूलों में नामांकन नहीं लिया जाना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से आग्रह है कि इस मामले में गंभीरता से विचार करते हुए उन स्कूलों पर नामांकन नहीं करने पर कार्रवाई करें.