जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे ललित दास की शादी की रिसेप्शन आज शाम एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगी. जिसमें लगभग 20 हजार की संख्या में अतिथि डिनर का आनंद लेंगे. वहीं, पूरे डिनर के व्यवस्था करने वाले कैप्टन ने बताया कि इस डिनर में 14 हाइटी के आइटम और डिनर के लिए 14 आइटम होंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे की शादी की पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है. एग्रीको के ट्रांसपोर्ट मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दूल्हा दुल्हन के लिए खूबसूरत मंच बनाया गया है. एक तरफ डीजे की व्यवस्था की गई है तो दूसरी तरफ वीआईपी के बैठने की व्यवस्था की गई है. जिस में कॉरपोरेट जगत के लोग भी शामिल होंगे.
पार्टी में 14 हाइटी के आइटम और डिनर के लिए 14 आइटम बनाए गए हैं. डिनर में मंगोलियन डिश के अलावा चाइनीज आइटम के साथ-साथ दिल्ली का मशहूर सोया चाप, अमृतसर के कुल्चा-छोला, ओडिशा के छेना पोड़ा और बंगाल के प्रसिद्ध मिठाइयां बनाई जा रही है. जिन्हें बनाने के लिए राज्य के ही एक कैटरर पालकी को पूरी जिम्मेदारी दी गई है.
पूरे डिनर की तैयारी के लिए 600 के लगभग लोग लगे हुए हैं. जबकि डिनर में सर्विस के लिए हजार से ज्यादा सर्विस बॉयज और गर्ल्स रहेंगे. कैटरर कमलेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के बेटे की शादी की पार्टी के डिनर के लिए 14 हाइटी और 14 डिनर के आइटम बनाए जा रहे हैं जो लोगों को पसंद आएगा. इस डिनर में सभी आइटम में लोगों को बेहतर स्वाद मिलेगा.
इसके अलावा 12 मार्च को रांची में शादी की पार्टी दी जाएगी. जिसमें झारखंड के मंत्री मंडल के अलावा सभी राजनेता ब्यूरोक्रेट्स और कई वीवीआईपी शामिल होंगे. वहीं, 14 मार्च को दिल्ली में भी एक रिसेप्शन आयोजित की जाएगी. जिसमें देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कई विदेशी मेहमान भी शामिल होने वाले है.