जमशेदपुर: जिले में एक फल की दुकान पर विश्व हिंदू परिषद अनुमोदित हिंदू फल की दुकान लिखने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. मामला काफी सुर्खियों में है. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसके बाद कदमा बाजार में फल विक्रेता राजकुमार को धमकी मिलने पर कदमा थाना ने 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा एहसान रजी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी का नाम और पता मालूम किया जा रहा है. बता दें कि कदमा बाजार में फल विक्रेता राजकुमार की दुकान के सामने विहिप के जरिए अनुमोदित पोस्टर लगाया गया था. जानकारी मिलने पर कदमा थाना की पुलिस ने बैनर हटा दिया. मामला तूल पकड़ने के बाद फल दुकानदार राजकुमार को फोन पर धमकी मिलने लगी. रविवार को राजकुमार ने कदमा थाना में मामले की शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- छात्रों और मजदूरों की वापसी का आदेश दे सरकार
बता दें कि जमशेदपुर में कदमा थाना क्षेत्र के एक फल दुकान पर फल बेच रहे दुकानदार ने विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले 'हिन्दू फल दुकान' का पोस्टर लगाया था, जिसके बाद एक अन्य समुदाय से जुड़े एक युवक ने ट्विटर पर इसकी शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखे मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित फल दुकान से पोस्टर हटवा दिया गया है और दुकानदार के विरुद्ध कदमा थाना में धारा 107 के तहत निरोधात्मक कारवाई की जा रही है. इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है.