जमशेदपुर: शहर में चोरी, छिनतई और लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. साकची थाना क्षेत्र में बुधवार को चेन छिनतई और मोबाइल चोरी करने के 14 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शहर के विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी, चेन छिनतई जैसी घटनाओं पर पुलिस ने लगाम लगाते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दरअसल, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास 27 जुलाई को दो अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.
जहां भागने की क्रम में अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया था. गिरफ्तार अपराधियों की तफ्तीश में पुलिस ने एक बड़े सिंडिकेट गिरोह का पर्दाफाश कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इधर जमशेदपुर पुलिस की टीम ने छापेमारी दल का गठन कर बुधवार की सुबह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुंइयाडीह और भालूबासा इलाके से अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने में अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने झांसे में लेकर बुलाया था पंचायत सचिव को, पहले प्रेमी के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मोबाइल, आठ सिम कार्ड, दो चेन बरामद किए गए हैं. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक चोरी किए गए फोन व चेन को आधे दामों पर अपनी जान-पहचान के युवकों के पास बेचने का काम अपराधी किया करते थे.
वहीं दूसरी ओर जिन युवकों के पास मोबाइल फोन नहीं होता था, उनके लिए मोबाइल की नीलामी होती थी. इनमें से ज्यादातर फोन नए युवकों के पास से मिले हैं. अपराधी युवकों को उधारी में भी फोन देते थे. पुलिस ने जिन 14 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनमें से सभी की उम्र 20 वर्ष से ज्यादा की है. इसमें कई ऐसे भी युवक हैं, जो सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहे थे.