ETV Bharat / city

जमशेदपुर: लूटपाट के 14 आरोपी भेजे गए जेल, आरोपियों में कई छात्र भी - जमशेदपुर में चोरी और छिनतई के आरोपी गए जेल

जमशेदपुर के साकची थाना की पुलिस ने बुधवार को चेन और मोबाइल छिनतई के मामले में कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास 27 जुलाई को दो अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. सभी उसी मामले से जुड़े हैं.

Police arrested 14 accused of theft and sent to jail in jamshedpur
साकची थाना
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:11 AM IST

जमशेदपुर: शहर में चोरी, छिनतई और लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. साकची थाना क्षेत्र में बुधवार को चेन छिनतई और मोबाइल चोरी करने के 14 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शहर के विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी, चेन छिनतई जैसी घटनाओं पर पुलिस ने लगाम लगाते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दरअसल, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास 27 जुलाई को दो अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.

जहां भागने की क्रम में अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया था. गिरफ्तार अपराधियों की तफ्तीश में पुलिस ने एक बड़े सिंडिकेट गिरोह का पर्दाफाश कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इधर जमशेदपुर पुलिस की टीम ने छापेमारी दल का गठन कर बुधवार की सुबह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुंइयाडीह और भालूबासा इलाके से अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने में अहम भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने झांसे में लेकर बुलाया था पंचायत सचिव को, पहले प्रेमी के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मोबाइल, आठ सिम कार्ड, दो चेन बरामद किए गए हैं. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक चोरी किए गए फोन व चेन को आधे दामों पर अपनी जान-पहचान के युवकों के पास बेचने का काम अपराधी किया करते थे.

वहीं दूसरी ओर जिन युवकों के पास मोबाइल फोन नहीं होता था, उनके लिए मोबाइल की नीलामी होती थी. इनमें से ज्यादातर फोन नए युवकों के पास से मिले हैं. अपराधी युवकों को उधारी में भी फोन देते थे. पुलिस ने जिन 14 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनमें से सभी की उम्र 20 वर्ष से ज्यादा की है. इसमें कई ऐसे भी युवक हैं, जो सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहे थे.

जमशेदपुर: शहर में चोरी, छिनतई और लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. साकची थाना क्षेत्र में बुधवार को चेन छिनतई और मोबाइल चोरी करने के 14 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शहर के विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी, चेन छिनतई जैसी घटनाओं पर पुलिस ने लगाम लगाते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दरअसल, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास 27 जुलाई को दो अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.

जहां भागने की क्रम में अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया था. गिरफ्तार अपराधियों की तफ्तीश में पुलिस ने एक बड़े सिंडिकेट गिरोह का पर्दाफाश कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इधर जमशेदपुर पुलिस की टीम ने छापेमारी दल का गठन कर बुधवार की सुबह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुंइयाडीह और भालूबासा इलाके से अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने में अहम भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने झांसे में लेकर बुलाया था पंचायत सचिव को, पहले प्रेमी के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मोबाइल, आठ सिम कार्ड, दो चेन बरामद किए गए हैं. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक चोरी किए गए फोन व चेन को आधे दामों पर अपनी जान-पहचान के युवकों के पास बेचने का काम अपराधी किया करते थे.

वहीं दूसरी ओर जिन युवकों के पास मोबाइल फोन नहीं होता था, उनके लिए मोबाइल की नीलामी होती थी. इनमें से ज्यादातर फोन नए युवकों के पास से मिले हैं. अपराधी युवकों को उधारी में भी फोन देते थे. पुलिस ने जिन 14 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनमें से सभी की उम्र 20 वर्ष से ज्यादा की है. इसमें कई ऐसे भी युवक हैं, जो सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.