जमशेदपुर: आम बजट 2019 से देशवासियों को काफी उम्मीद है. हर वर्ग का कहना है कि बजट में वो तमाम सुविधाएं मिले, जिनसे उनकी जिंदगी आसान हो. लोगों को उम्मीद है कि बजट में उन सभी वादों पर काम होगा, जो सरकार ने उनसे किए हैं.
लोगों का कहना है कि बजट सबके लिए कल्याणकारी होना चाहिए. पूंजीपति वर्गों के लिए सिर्फ बजट का प्रारूप नहीं हो बल्कि निम्न स्तर के लोगों के लिए भी बजट ध्यान में रखा जाना चाहिए. विश्वविद्यालय और युवाओं के लिए कॉलेज की व्यवस्था होनी चाहिए. रोजगार के लिए विशेषकर बजट बने, जिससे सभी लोगों को लाभ मिल सके.
वरिष्ठ नागरिकों की राय
वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि प्राइवेट संस्थान से सेवा मुक्त हुए लोगों के लिए भी पेंशन की सुविधा दी जाए. रोजगार के नए अवसर पैदा हो, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. साथ ही स्किल डेवेलपमेंट जैसे नए कार्यक्रम चलाया जाए.
नक्सल क्षेत्र के युवा की राय
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा ने बताया शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिेए. ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए पढ़ने की व्यवस्था होनी चाहिए. पढ़े लिखे होने के बाद भी रोजगार नहीं मिलते हैं. इस बजट में रोजगार की सुविधा शामिल हो.
किसानों की राय
किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने के कारण ज्यादातर किसान आत्महत्या करने को विवश रहते हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 में 5650 किसानों ने आत्महत्या की है.
पटमदा के किसानों का कहना है कि खेती करने योग्य पानी की सुविधा नहीं है. फसल बीमा योजना के साथ सिंचाई की व्यवस्था किसानों के लिए उपलब्ध कराई जाए. बजट किसानों के हित में हो.