जमशेदपुर: नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के साथ ही लौहनगरी परिवहन कार्यालय की ओर काफी संख्या में लोग लाइसेंस बनाने के लिए रुख कर रहे हैं. इसे लेकर डीटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनाने वाले लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है. इसका अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि इस बार जनवरी तक मिले आकड़ों के अनुसार, 55,040 लोगों ने अपना लाइसेंस बनाया.
दोगुनी राशि मिली
इस सबंध में डीटीओ ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद लोग जागरुक हुए हैं और फाइन ज्यादा कट न जाए इसके लिए वे अपनी गाड़ी चलाने के पहले लाइसेंस के साथ-साथ सारे डॉक्यूमेंट अपडेट रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कारण जिला परिवहन विभाग के राजस्व में भी काफी वृद्धि हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस बार दोगुनी राशि प्राप्त हुई है.
ये भी पढ़ें- 6ठी JPSC का रास्ता हुआ साफ, चार सप्ताह में मांगा गया है जवाब
जगह-जगह चेकिंग अभियान
नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह चेकिंग अभियान भी जोर शोर से चल रहा है. डीटीओ कार्यालय आने वाले लोगों की अपनी अलग-अलग राय है. कुछ लोगों का कहना है कि सड़क पर चलने के पहले हमें सड़क सुरक्षा कानून को मानना चाहिए. इस कारण वे लोग लाइसेंस बनवा रहे हैं. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि नए एक्ट में फाइन की राशि काफी बढा दी गई है और इसका शिकार वे न हो जाएं इस कारण वे लाइसेंस बनवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जंगल से अधमरे हालत में मिला युवक, दोस्तों के साथ गया था घूमने
दुर्घटनाओं में कमी आएगी
पिछले पांच साल के आकड़ों को देखा जाए तो लाइसेंस बनाने वाले लोगों की हर साल वृद्धि हुई है. लेकिन वर्ष 2019 में नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद इस आंकड़े में दोगुना वृद्धि हुई है. हालांकि इस वर्ष अभी तक सिर्फ दस लोगों ने ही व्यावसायिक वाहन के लाइसेंस बनवाए हैं. जबकि इससे पहले वित्तीय वर्ष 16-17 में मात्र 16 लोग और वित्तीय वर्ष 15 में 906 लोगों ने अपना लाइसेंस बनवाया था. वैसे लोगों का मानना है कि भले ही सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट लाकर जुर्माना की राशि बढ़ा दी है, लेकिन इसका फायदा लोगों को भी मिलेगा और लोग सड़क सुरक्षा कानून के तहत ही सड़कों पर चलेंगे. इससे दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी.