जमशेदपुर: झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी कई मांगों को लेकर जिले के डीसी सूरज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि पूर्वी सिंहभूम जिला में कार्यरत जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की समस्या का निदान किया जाए. वहीं बताया गया है कि, पूर्व में वरीय पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ज्ञापन में कहा गया कि जमशेदपुर में जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ जनहित में जिले में कार्यरत लगभग 1,485 जन वितरण प्रणाली में दुकानदारों की ओर से कोविड-19 के काल में अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक लाभुकों के बीच राशन निःशुल्क वितरण किया गया था. केंद्र सरकार से निःशुल्क वितरण की राशि भी डीलरों को भुगतान करने के लिए भेजी गयी है लेकिन अभी तक डीलरों के बैंक खाते में कोई कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसा ना हो कि केंद्र सरकार की राशि वापस चली जाए.
ये भी पढ़ें-आम बजट में रांची रेल मंडल को नहीं मिला तोहफा, जानिए यात्रियों की क्या है प्रतिक्रिया
इसके अलावे अनु भाजन के शहरी क्षेत्र में माह दिसबंर 2020 तक जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने गोदामों से राशन का उठाव अपने खर्च पर किया. उसका परिवहन शुल्क 30 रु प्रतिक्विंटल अभी तक डीलरों को भुगतान नहीं किया गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि जल्द से जल्द डीलरों को परिवहन शुल्क भुगतान किया जाए. यही नहीं कोरोना काल में डीलरों से जूट का बोरा भी वापस लिया गया था, इसलिए दुकानदार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इस मामले को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए बाजार शुल्क के हिसाब से जूट बोरा की कीमत डीलरों को भुगतान करने का निर्देश वरीय पदाधिकारी को दिया जाए.