जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के पैरा मेडिकल के छात्रों की मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा न होने से छात्रों मे नाराजगी देखी जा रही है. इस मामले को लेकर पैरा मेडिकल छात्रों ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र परीक्षा करवाने की मांग की है.
इस सबंध में छात्रों ने बताया कि वे लोग एमजीएम अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के पैरा मेडिकल के छात्र हैं. फरवरी माह की सभी परीक्षा हो चुकी है लेकिन मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा न होने के कारण उन लोगों को रिजल्ट घोषित नहीं हो पा रहा है. छात्रों ने कहा कि इस मामले को लेकर वे एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य से भी मुलाकात की थी. प्राचार्य ने कहा कि इस मामले में जो भी निर्णय लेना होगा वह जिले के उपायुक्त लेंगे इसलिए आप लोग भी जिले के उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या को रखें.
ये भी देखें- हजारीबाग: घटिया सामान के कारण शुरू नहीं हो सका विद्युत शवदाह गृह, बनवाने वाली कंपनी हो गई बंद
छात्रों ने कहा कि करीब 95 छात्रों की मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा न होने के कारण रिजल्ट पेंडिंग में पड़ा हुआ है. छात्रों ने उपायुक्त से मांग की है कि वह उनके मामलों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जल्द से जल्द प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए निर्देश जारी करें. छात्रों ने बताया कि दूसरे कॉलेजों में सभी परीक्षा का रिजल्ट भी निकल चुका है और कई छात्र नौकरी भी कर रहे हैं.