जमशेदपुर: गणेश उत्सव में जमशेदपुर का एक अनोखा पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस पंडाल की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. पूजा पंडाल में भगवान गणेश का आधार कार्ड बनाया गया है (pandal with Aadhar card lord Ganesha). इस आधार कार्ड में उनके नाम के साथ जन्म तिथि भी बताई गई है.
जमशेदपुर के साकची मिल एरिया मे गणेश उत्सव में एक अनोखा पंडाल बनाया गया है, जिसमे भगवान गणेश विराजमान हैं. 10 युवाओं की मंडली ने गणेश उत्सव में आकर्षक पंडाल बनाकर पूजा की शुरुआत की गई है. इस युवाओं की मंडली ने आर्थिक कमी को देखते हुए कम लागत में पंडाल बनाया है. खास बात ये है कि पूजा कमेटी ने फ्लैक्स में आधार कार्ड बनाया है, जिसमे नागरिक का नाम श्री गणेश अंकित है.
आधार कार्ड में फोटो वाले जगह में भगवान गणेश की मूर्ती की तस्वीर है. आधार कार्ड 35 फिट लंबा और 15 फिट चौड़ा है. भगवान गणेश के आधार कार्ड वाले पंडाल को देखने दूर दराज से श्रद्धालु साकची पहुंच रहे हैं. इसे यादगार पल बनाने के लिए लोग अपने मोबाइल से सेल्फी भी ले रहे हैं. कोरोना काल के दो साल बाद 2022 में सभी पर्व त्योहार को मनाने की छूट दी गई है. जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पूजा कमिटी के अध्यक्ष गौरव कुमार बताते है कि कोरोना काल के बाद बाजार में आर्थिक तंगी है. इसे दौर में चंदा कर मंहगा पंडाल बनाना मुश्किल था. इसलिए उनकी टीम ने अपने जेब खर्च और कुछ चुनिंदा लोगों के सहयोग से पूजा पंडाल बनाया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम की सोच थी कि कुछ ऐसा पंडाल बने जो समाज मे एक संदेश देने का काम करे. यही वजह है कि उन्होंने भगवान गणेश का आधार कार्ड का रूप देकर पंडाल बनाया है. आधार कार्ड में स्कैनर है जिसे मोबाइल से स्कैन करने पर भगवान गणेश की तस्वीर के अलावा कई जानकारी भी मिलेगी, साथ ही पंडाल के जरिये यह संदेश है कि देश के सभी आम नागरिकों को अपना आधार कार्ड बनवाना चाहिए.
वहीं, भगवान श्री गणेश की आधार कार्ड वाले पूजा पंडाल में महिला पुरुष बच्चे और युवा पहुंच रहे हैं और पंडाल के साथ सेल्फी ले रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि पहली बार इस तरह का पंडाल देखने को मिला है काफी अच्छा लग रहा है. श्रद्धालु यह भी बताते हैं कि इस तरह के पंडाल से यही संदेश मिलता है कि हर इंसान को अपना आधार कार्ड जरूर बनाना चाहिए. सबसे अच्छी बात यह है कि आधार कार्ड में एक बार कोड है उसे स्कैन करने पर भगवान गणेश की जानकारी के साथ-साथ उनकी आकर्षक तस्वीरें भी देखने को मिल रहीं हैं.