ETV Bharat / city

जमशेदपुर के पैडमैन तरुण कुमार: माहवारी और स्वच्छता जागरुकता के लिए 'लिम्का बुक' में दर्ज है नाम - माहवारी और स्वच्छता अभियान के लिए लिम्का बुक में नाम

फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार की भूमिका और पैडमैन के नाम से फेमस अरूणाचलम के बारे में तो सबने जान ली है, लेकिन झारखंड में ऐसे कई पैडमैन हैं जो महिलाओं के माहवारी और स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं. आज हम आपको मिलाते हैं जमशेदपुर के पैडमैन तरुण कुमार से, जो एमसीए की पढ़ाई कर अब जिले के साकची में महिलाओं की मदद कर रहे हैं.

Padman Tarun of Jamshedpur
जमशेदपुर के पैडमैन तरुण कुमार
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:05 AM IST

जमशेदपुर: साकची के काशीडीह के तरुण कुमार ग्रामीण इलाकों में पैडमैन के नाम से जाने जाते हैं. वह प्रतिदिन सुबह-सुबह अपनी बाइक से सैनिटरी पैड से भरे बॉक्स लेकर गांव की ओर चल पड़ते है और जहां भी ग्रामीण माहिलाएं या लड़कियों को पैड की जरुरत होती है, तो वह उसे फ्री में देते हैं. इस दौरान वे माहवारी के बारे में जागरुक भी करते हैं. बता दें कि इस लॉकडाउन में तरुण लगभग 4000 से ज्यादा सैनेटरी पैड बांट चुके हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

तरुण अपनी संस्था 'निश्चय' के बैनर तले इस कार्य को करते हैं. तरुण पहले विभिन्न NGO के माध्यम से झारखंड के कई इलाकों में काम कर चुके हैं. इन्होंने इस काम की शुरूआत 2018 में की थी. इसके तहत उन्होंने गांव-गांव में जाकर बाल अधिकार और महिला सशक्तिकरण पर जागरुकता अभियान शुरू किया. इस दौरान तरुण को जानकारी मिली कि माहवारी के प्रति माहिलाओं के गलत विचार हैं. उसके बाद उन्होंने इसको लेकर जागरुकता अभियान शुरु किया और आज वे इस अभियान में सफल भी है.

माहवारी सुरक्षा एंबेसडर के नाम से फेमस

तरुण बताते हैं कि उन्होंने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटरी पैड की समस्या से निपटने के लिए 28 मई 2018 को 'मिशन 5000' के तहत सरकारी स्कूलों में पैड बैंक की स्थापना की थी. आज कोल्हान के 16 स्कूलों में यह पैड बैंक खोला जा चुका है. पैड बैंक में कम से कम 100 पैकेट सैनिटरी पैड होते हैं. तरुण कहते हैं कि उन्होंने कोल्हान के 100 स्कूलों में पैड बैंक खोलने का टारगेट रखा है. इसके लिए अभी तक 5163 सदस्य उनके साथ जुड़ चुके हैं. क्षेत्र में उन्हें माहवारी सुरक्षा एंबेसडर के नाम से भी जाना जाता है.

Padman Tarun of Jamshedpur
पैडमैन तरुण कुमार

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की योजना के बावजूद किसान परेशान, लॉकडाउन में विक्रेताओं पर भी असर

तरुण कुमार को माहवारी स्वच्छता जागरुकता के लिए 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2019' में जगह मिली थी. तरुण लॉकडाउन में पहले कुछ दिनों तक ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं गए, लेकिन जब गांव से फोन आने लगे तो उन्होंने पास बनवा कर अपने अभियान को जारी रखा. इस दौरान तरुण 4000 से ज्यादा पैड बांट चुके हैं. तरुण के इस अभियान की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांव की बच्चियों ने भी तरुण को खुलकर समर्थन करना शुरु कर दिया है.

Padman Tarun of Jamshedpur
पैडमैन तरुण कुमार

पूर्व विधायक करेंगे सहयोग

बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने भी तरुण के कार्यो को सराहा है, साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से भरोसा दिलाया है कि वह तरुण को हरसंभव मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- रांची में तपिश बढ़ते ही पानी की किल्लत शुरू, कई जगहों पर मचा हाहाकार

कौन हैं तरुण कुमार

तरुण कुमार मूलरुप से बिहार के सासाराम जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने एमसीए की पढ़ाई की है. बचपन से ही समाज सेवा की तरफ रुझान ने तरुण को इस मुकाम तक पहुंचाया है. वहीं तरुण माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए कई एनजीओ के अलावे सरकारी स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं. इसके इन कार्यों को देखकर कहा जा सकता है कि तरुण का अभियान निश्चय ही काबिले तारीफ है.

जमशेदपुर: साकची के काशीडीह के तरुण कुमार ग्रामीण इलाकों में पैडमैन के नाम से जाने जाते हैं. वह प्रतिदिन सुबह-सुबह अपनी बाइक से सैनिटरी पैड से भरे बॉक्स लेकर गांव की ओर चल पड़ते है और जहां भी ग्रामीण माहिलाएं या लड़कियों को पैड की जरुरत होती है, तो वह उसे फ्री में देते हैं. इस दौरान वे माहवारी के बारे में जागरुक भी करते हैं. बता दें कि इस लॉकडाउन में तरुण लगभग 4000 से ज्यादा सैनेटरी पैड बांट चुके हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

तरुण अपनी संस्था 'निश्चय' के बैनर तले इस कार्य को करते हैं. तरुण पहले विभिन्न NGO के माध्यम से झारखंड के कई इलाकों में काम कर चुके हैं. इन्होंने इस काम की शुरूआत 2018 में की थी. इसके तहत उन्होंने गांव-गांव में जाकर बाल अधिकार और महिला सशक्तिकरण पर जागरुकता अभियान शुरू किया. इस दौरान तरुण को जानकारी मिली कि माहवारी के प्रति माहिलाओं के गलत विचार हैं. उसके बाद उन्होंने इसको लेकर जागरुकता अभियान शुरु किया और आज वे इस अभियान में सफल भी है.

माहवारी सुरक्षा एंबेसडर के नाम से फेमस

तरुण बताते हैं कि उन्होंने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटरी पैड की समस्या से निपटने के लिए 28 मई 2018 को 'मिशन 5000' के तहत सरकारी स्कूलों में पैड बैंक की स्थापना की थी. आज कोल्हान के 16 स्कूलों में यह पैड बैंक खोला जा चुका है. पैड बैंक में कम से कम 100 पैकेट सैनिटरी पैड होते हैं. तरुण कहते हैं कि उन्होंने कोल्हान के 100 स्कूलों में पैड बैंक खोलने का टारगेट रखा है. इसके लिए अभी तक 5163 सदस्य उनके साथ जुड़ चुके हैं. क्षेत्र में उन्हें माहवारी सुरक्षा एंबेसडर के नाम से भी जाना जाता है.

Padman Tarun of Jamshedpur
पैडमैन तरुण कुमार

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की योजना के बावजूद किसान परेशान, लॉकडाउन में विक्रेताओं पर भी असर

तरुण कुमार को माहवारी स्वच्छता जागरुकता के लिए 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2019' में जगह मिली थी. तरुण लॉकडाउन में पहले कुछ दिनों तक ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं गए, लेकिन जब गांव से फोन आने लगे तो उन्होंने पास बनवा कर अपने अभियान को जारी रखा. इस दौरान तरुण 4000 से ज्यादा पैड बांट चुके हैं. तरुण के इस अभियान की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांव की बच्चियों ने भी तरुण को खुलकर समर्थन करना शुरु कर दिया है.

Padman Tarun of Jamshedpur
पैडमैन तरुण कुमार

पूर्व विधायक करेंगे सहयोग

बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने भी तरुण के कार्यो को सराहा है, साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से भरोसा दिलाया है कि वह तरुण को हरसंभव मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- रांची में तपिश बढ़ते ही पानी की किल्लत शुरू, कई जगहों पर मचा हाहाकार

कौन हैं तरुण कुमार

तरुण कुमार मूलरुप से बिहार के सासाराम जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने एमसीए की पढ़ाई की है. बचपन से ही समाज सेवा की तरफ रुझान ने तरुण को इस मुकाम तक पहुंचाया है. वहीं तरुण माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए कई एनजीओ के अलावे सरकारी स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं. इसके इन कार्यों को देखकर कहा जा सकता है कि तरुण का अभियान निश्चय ही काबिले तारीफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.