ETV Bharat / city

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले से BJP आग बबूला, कहा- झारखंड में जंगलराज का आगमन

मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (former MLA Gurcharan Nayak) पर हुए नक्सली हमले पर पार्टी ने राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा है कि झारखंड में जंगलराज का आगमन हो गया है. वहीं, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

naxal attack on former MLA Gurcharan Nayak
naxal attack on former MLA Gurcharan Nayak
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:23 PM IST

जमशेदपुर: BJP के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (former MLA Gurcharan Nayak) पर हमले के बाद उनकी पार्टी ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि झारखंड में जंगलराज का आगमन हो चुका है. करीब 100 से अधिक की संख्या में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है, जिसपर पुलिस प्रशासन को कोई जानकारी ना होना दर्शाता है कि राज्य की खुफिया तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.

कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जब राज्य में पूर्व विधायक की जान सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता के साथ भी कोई अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है. षाड़ंगी ने क्षेत्र के स्थानीय पुलिस और खुफिया तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में उनकी भूमिका की जांच कर लापरवाह पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई होनी चहिए. घटना में दो अंगरक्षकों हत्या पर उन्होंने दुःख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा राज्य सरकार से उन्होंने आश्रितों को नौकरी और परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड की हत्या

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले और उनके दो सुरक्षाकर्मी के शहीद होने की खबर सुनकर मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति दयनीय और गंभीर है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार इस मामले में असंवेदनशील है. इसके अलावा उन्होंने घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी सरकार पर जमकर हमला करते हुए दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा कि 'झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. भाजपा के पूर्व विधायक श्री गुरुचरण नायक जी व उनके बॉडीगार्ड पर हमले की भाजपा कड़ी भर्त्सना करती है. शहीद बॉडीगार्ड्स को राज्य सरकार तत्काल मुआवजा दे और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाये.'

naxal attack on former MLA Gurcharan Nayak
रघुवर दास का ट्वीट

इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा 'झारखंड में आज जज, वकील, पत्रकार, नेताओं के साथ सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री जी राजपाट चलाना आपके बस की बात नहीं है. सत्ता का मोह त्याग कर झारखंड का भला कीजिये और अपने दल के ही किसी योग्य और अनुभवी नेता को मुख्यमंत्री बनाइये.'

जमशेदपुर: BJP के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (former MLA Gurcharan Nayak) पर हमले के बाद उनकी पार्टी ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि झारखंड में जंगलराज का आगमन हो चुका है. करीब 100 से अधिक की संख्या में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है, जिसपर पुलिस प्रशासन को कोई जानकारी ना होना दर्शाता है कि राज्य की खुफिया तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.

कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जब राज्य में पूर्व विधायक की जान सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता के साथ भी कोई अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है. षाड़ंगी ने क्षेत्र के स्थानीय पुलिस और खुफिया तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में उनकी भूमिका की जांच कर लापरवाह पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई होनी चहिए. घटना में दो अंगरक्षकों हत्या पर उन्होंने दुःख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा राज्य सरकार से उन्होंने आश्रितों को नौकरी और परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड की हत्या

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले और उनके दो सुरक्षाकर्मी के शहीद होने की खबर सुनकर मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति दयनीय और गंभीर है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार इस मामले में असंवेदनशील है. इसके अलावा उन्होंने घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी सरकार पर जमकर हमला करते हुए दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा कि 'झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. भाजपा के पूर्व विधायक श्री गुरुचरण नायक जी व उनके बॉडीगार्ड पर हमले की भाजपा कड़ी भर्त्सना करती है. शहीद बॉडीगार्ड्स को राज्य सरकार तत्काल मुआवजा दे और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाये.'

naxal attack on former MLA Gurcharan Nayak
रघुवर दास का ट्वीट

इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा 'झारखंड में आज जज, वकील, पत्रकार, नेताओं के साथ सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री जी राजपाट चलाना आपके बस की बात नहीं है. सत्ता का मोह त्याग कर झारखंड का भला कीजिये और अपने दल के ही किसी योग्य और अनुभवी नेता को मुख्यमंत्री बनाइये.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.