जमशेदपुरः शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को एक साथ 5 और कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. देर रात कोरोना के नए 10 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शुक्रवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. सभी महाराष्ट्र और चेन्नई से आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पूर्वी सिंहभूम में 48 हो गई है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले में 10 और कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार को झारखंड में पाए गए 45 करोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 521
जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, चेन्नई और पुरुलिया से आए व्यक्तियों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमित मरीजों की अब तक कुल संख्या 48 हो चुकी है. इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था. कोरोना संक्रमण के पहचान होने के बाद टाटा मेन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.