जमशेदपुर: शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना है. बाहर से आये मजदूर में कोरोना पोजिटिव केस पाया गया है, जो जमशेदपुर आया था, जिसकी जांच की गयी थी. जमशेदपुर डीसी रविशंकर शुक्ला ने भी पुष्टि की है. मरीज को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बेबाक बातचीत
जमशेदपुर में पॉजिटिव पाया गया मरीज कोलकाता से आया है, जिसको एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज के मिलने के बाद जिला प्रशासन हाईलाइट पर है. जमशेदपुर के गांव से लेकर शहर तक में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिल चुका है. जमशेदपुर शहर में सभी जगह सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है.
392 में एक का रिपोर्ट आया पॉजिटिव
महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में गुरुवार को 392 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हुई. इसमें एक का रिपोर्ट पॉजिटिव और 391 का निगेटिव आया है. इसमें कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिलों की रिपोर्ट भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत
बता दें कि जिले से अब तक 4,150 लोगों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 3,571 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 247 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.