जमशेदपुर: टाटानगर से कटिहार के लिए नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है. उत्तर बिहार जाने वाले लोगों के लिए रेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद बुधवार (17 नवंबर) को टाटा-कटिहार स्पेशल ट्रेन को जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, इस दैरान टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर समेत कई अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं- रेलवे का बड़ा फैसला: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म, अब पहले की तरह होगा सफर
सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन
टाटा नगर स्टेशन से चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को होगा. दोनों दिन ये ट्रेन रात 9 बजकर 25 मिनट पर कटिहार के लिए रवाना होगी जबकि दूसरे दिन दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर कटिहार पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आने वाले दिनों में इसके परिचालन में और वृद्धि की जा सकती है.
26 स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
बता दें कि टाटा कटिहार स्पेशल ट्रेन कुल 26 स्टेशन से होकर गुजरेगी जिसमें कुल 19 कोच होंगे. एसी-2 और एसी-3 का एक एक कोच होगा जबकि स्लीपर के लिए 7 बॉगी होगी, जनरल बॉगी की संख्या 8 होगी और 2 मालवाहक कोच होंगे. इस ट्रेन का ठहराव, टाटानगर , पुरुलिया , आनरा, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, गिधौर, जमुई, मानपुर, किउल, हाथीदह, बरौनी, बेगूसराय, लखमिनिया, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, नारायणपुर, थानाबिहपुर, नवगछिया, कुरसेला, करहोगोल, सेमापुर, और कटिहार में होगी.
कई और नई ट्रेन का होगा परिचालन
लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो के मुताबिक यात्रियों की मांग को देखते हुए जमशेदपुर से कटिहार के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. सांसद ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी नई ट्रेन का परिचालन शुरू कराया जाएगा जिससे जमशेदपुर से बाकी राज्य रेल मार्ग से जुड़ सके. उन्होंने बताया कि जनता की बहुत पुरानी मांग को पूरा किया गया है. इस ट्रेन के परिचालन से उतर बिहार जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. सांसद ने बताया कि देश के कई शहरों में बुलेट ट्रेन को लेकर तेजी से काम चल रहा है. जमशेदपुर औधोगिक नगरी है बुलेट ट्रेन का परिचालन सफल होने पर यहां भी बुलेट ट्रेन चलाने का प्रयास किया जाएगा.