जमशेदपुर: घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड की बिहाढ पंचायत फॉरेस्ट ब्लॉक पाटकिता गांव में सांसद विद्युत वरण महतो ने लोगों को भोजन कराया और साथ में खुद भी भोजन किया. भोजन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया था.
इस बारे में सांसद ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम की सारे विधानसभाओं में उनकी ओर से मोदी आहार का वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन के पहले ही दिन से वितरण जारी है, ताकि जमशेदपुर का कोई भी लोग भूखे नहीं रहेगा. जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक सबको मोदी आहार मिलता रहेगा. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साहू भी मौजूद थे.