जमशेदपुर: सांसद ने कहा कि अब तक पूर्वी सिंहभूम जिला इस बीमारी से बिल्कुल मुक्त है. सांसद ने राशन कार्ड डीलरों के माध्यम से अनाज आपूर्ति करने के निर्णय को सही ठहराया. साथ ही कहा कि इसकी विशेष निगरानी की जरूरत है. इसके अलावा सांसद ने मुख्य रूप से प्रवासी झारखंडियों जिसमें मजदूर, छात्र और मरीज शामिल हैं. उनके संबंध में यथाशीघ्र दिशा-निर्देश जारी करने को कहा.
सांसद ने मुख्यमंत्री से कहा कि गत दिनों केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का एक बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा था कि सीमित तरीके से रेल को चलाया जा सकता है. इन प्रवासियों को लाने के लिए मुख्यमंत्री रेल मंत्रालय से संपर्क कर उचित राह निकालने का प्रयास करें. सांसद ने सीएम को बहरागोड़ा क्षेत्र में किसानों को धान का मूल्य नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने आग्रह किया कि उनकी धान की खरीदारी ससमय हो और उन्हें इसका भुगतान भी समय पर कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग: अमोल वी होनकर बने नए DIG, तत्कालीन डीआईजी पंकज कंबोज ने लिया पदभार
इसके अलावा सांसद ने घाटशिला क्षेत्र में सूरदा माइंस के लिए नवीकरण का मामला भी उनके समक्ष रखा. सांसद ने कहा कि लीज नवीकरण के मामले को जिले के उपायुक्त के द्वारा अग्रसारित कर खान सचिव के पास भेजा गया है. इसके नवीकरण को स्वीकृति प्रदान किया जाए, ताकि यह माइंस निर्बाध गति से जारी रहे और लोगों के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न होने से बचा जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे. आज वीडियो कांफ्रेंसिंग मे घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, बहारागोडा के विधायक समीर महंती, पोटका के विधायक संजीव सरदार और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए.