ETV Bharat / city

पूर्वी सिंहभूम में बिजली व्यवस्था को लेकर सांसद ने की बिजली विभाग पदाधिकारियों के साथ बैठक, दिए दिशा निर्देश - MP holds meeting with electricity department officials

पूर्वी सिंहभूम में बिजली से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर सर्किल के विद्युत महाप्रबंधक परितोष कुमार के साथ बैठक की. सांसद ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक रही है. समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिया गया है.

MP holds meeting with electricity department officials
MP holds meeting with electricity department officials
author img

By

Published : May 1, 2022, 12:46 PM IST

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने पूर्वी सिंहभूम की बिजली व्यवस्था को लेकर जमशेदपुर सर्किल विद्युत महाप्रबंधक के साथ बैठक की. मौके पर बिजली विभाग के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने पूरे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से चल रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही विभिन्न प्रखंडों में पूर्व से लंबित मामलों को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया. बैठक महाप्रबंधक कार्यालय बिष्टुपुर में आयोजित की गई.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में बिजली सकंट पर सियासत, बीजेपी और आजसू ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिजली आपूर्ति घटने से हो रही समस्या: सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में एकाएक कटौती के मामले में समाधान करने को कहा. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो जरुर अवगत कराएं, ताकि इसका निराकरण समुचित स्तर से कराया जा सके. विद्युत महाप्रबंधक परितोष कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया कि जमशेदपुर सर्किल के लिए 336 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जरूरत है. इसके बदले में कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति घटकर 240 मेगावाट तक रह गई थी. इसके कारण से विद्युत आपूर्ति में बाधा आयी है. उन्होंने बताया कि अब यह स्थिति केंद्र के विभिन्न एजेंसियों डीवीसी, एनर्जी एक्सचेंज और एनटीपीसी से बिजली आपूर्ति होने के कारण सामान्य हो रही है. इसके अतिरिक्त उनका प्रयास है कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए बिजली आपूर्ति में कटौती कर स्थिति से निपटा जाए. इस दौरान विद्युत महाप्रबंधक परितोष कुमार ने सांसद और उनके प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि पीक आवर में बिजली के उपयोग में उपभोक्ता संयम बरतते हैं, तो इससे भी स्थिति पर काबू पाया जा सकता है.


बैठक में कार्यपालक अभियंताओं ने दी जानकारी: बैठक में मानगो डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कटिंग सबस्टेशन का काम पूरा हो चुका है. इस पर पटमदा क्षेत्र के प्रदीप महतो ने बताया कमलपुर से सारंगीडीह में तालाब के ऊपर से अभी भी खंभा और तार को हटाया नहीं गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कासमार फीडर में कंक्रीट करने का कार्य में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है. घाटशिला के कार्यपालक अभियंता को यह सूचित किया गया कि हाता के पावरू के पास स्थित बस्ती में अभी भी लकड़ी का पोल और बांस का पोल लगा हुआ है.


समस्याओं की दी जानकारी: बैठक में सांसद प्रतिनिधिमंडल ने विभन्न इलाकों की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि चाकुलिया के मानस मुड़िया में और चालूनिया गांव में जो पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित है, वहां पर तार की स्थिति काफी जर्जर है. इसकी मरम्मत जल्द कराने कि जरुरत है. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के एलटी लाइन के संबंध में सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र पांडे ने सूचित किया कि एलटी लाइन की स्थिति काफी जर्जर है. उसे शील्ड केबल के माध्यम से तुरंत बदलने की जरूरत है. महाप्रबंधक ने बैठक के क्रम में बताया कि बहरागोड़ा, धालभूम, चाकुलिया और घाटशिला आदि क्षेत्र को डीवीसी के माध्यम से सीधे पावर सप्लाई की जा रही है. इससे जल्दी ही बेहतर विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.

आसनबनी क्षेत्र में आसनबनी-बांधड़ीह के बीच विद्युत संयोजन का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. वहां पर अंडरग्राउंड केबल का काम अभी तक बाकी बचा हुआ है. इस संबंध में संवेदक ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल की आपूर्ति नहीं है. इसके कारण कार्य बाधित है. इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही अंडरग्राउंड केबल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इसके अतिरिक्त बैठक में चाकुलिया और मानुसमुड़िया के बीच कालापाथर में नया सब स्टेशन और डुमरिया- गुड़ाबांधा के बीच आस्ती में नया सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया. इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि इन दोनों प्रस्तावों पर कार्य करेंगे. वहीं बैठक में गालूडीह के कमारीगुड़ा तालाब के ऊपर से गुजरने वाली तार को हटाना के लिए जल्द ही पहल किए जाने का आश्वासन दिया गया.

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने पूर्वी सिंहभूम की बिजली व्यवस्था को लेकर जमशेदपुर सर्किल विद्युत महाप्रबंधक के साथ बैठक की. मौके पर बिजली विभाग के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने पूरे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से चल रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही विभिन्न प्रखंडों में पूर्व से लंबित मामलों को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया. बैठक महाप्रबंधक कार्यालय बिष्टुपुर में आयोजित की गई.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में बिजली सकंट पर सियासत, बीजेपी और आजसू ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिजली आपूर्ति घटने से हो रही समस्या: सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में एकाएक कटौती के मामले में समाधान करने को कहा. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो जरुर अवगत कराएं, ताकि इसका निराकरण समुचित स्तर से कराया जा सके. विद्युत महाप्रबंधक परितोष कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया कि जमशेदपुर सर्किल के लिए 336 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जरूरत है. इसके बदले में कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति घटकर 240 मेगावाट तक रह गई थी. इसके कारण से विद्युत आपूर्ति में बाधा आयी है. उन्होंने बताया कि अब यह स्थिति केंद्र के विभिन्न एजेंसियों डीवीसी, एनर्जी एक्सचेंज और एनटीपीसी से बिजली आपूर्ति होने के कारण सामान्य हो रही है. इसके अतिरिक्त उनका प्रयास है कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए बिजली आपूर्ति में कटौती कर स्थिति से निपटा जाए. इस दौरान विद्युत महाप्रबंधक परितोष कुमार ने सांसद और उनके प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि पीक आवर में बिजली के उपयोग में उपभोक्ता संयम बरतते हैं, तो इससे भी स्थिति पर काबू पाया जा सकता है.


बैठक में कार्यपालक अभियंताओं ने दी जानकारी: बैठक में मानगो डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कटिंग सबस्टेशन का काम पूरा हो चुका है. इस पर पटमदा क्षेत्र के प्रदीप महतो ने बताया कमलपुर से सारंगीडीह में तालाब के ऊपर से अभी भी खंभा और तार को हटाया नहीं गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कासमार फीडर में कंक्रीट करने का कार्य में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है. घाटशिला के कार्यपालक अभियंता को यह सूचित किया गया कि हाता के पावरू के पास स्थित बस्ती में अभी भी लकड़ी का पोल और बांस का पोल लगा हुआ है.


समस्याओं की दी जानकारी: बैठक में सांसद प्रतिनिधिमंडल ने विभन्न इलाकों की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि चाकुलिया के मानस मुड़िया में और चालूनिया गांव में जो पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित है, वहां पर तार की स्थिति काफी जर्जर है. इसकी मरम्मत जल्द कराने कि जरुरत है. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के एलटी लाइन के संबंध में सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र पांडे ने सूचित किया कि एलटी लाइन की स्थिति काफी जर्जर है. उसे शील्ड केबल के माध्यम से तुरंत बदलने की जरूरत है. महाप्रबंधक ने बैठक के क्रम में बताया कि बहरागोड़ा, धालभूम, चाकुलिया और घाटशिला आदि क्षेत्र को डीवीसी के माध्यम से सीधे पावर सप्लाई की जा रही है. इससे जल्दी ही बेहतर विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.

आसनबनी क्षेत्र में आसनबनी-बांधड़ीह के बीच विद्युत संयोजन का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. वहां पर अंडरग्राउंड केबल का काम अभी तक बाकी बचा हुआ है. इस संबंध में संवेदक ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल की आपूर्ति नहीं है. इसके कारण कार्य बाधित है. इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही अंडरग्राउंड केबल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इसके अतिरिक्त बैठक में चाकुलिया और मानुसमुड़िया के बीच कालापाथर में नया सब स्टेशन और डुमरिया- गुड़ाबांधा के बीच आस्ती में नया सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया. इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि इन दोनों प्रस्तावों पर कार्य करेंगे. वहीं बैठक में गालूडीह के कमारीगुड़ा तालाब के ऊपर से गुजरने वाली तार को हटाना के लिए जल्द ही पहल किए जाने का आश्वासन दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.