ETV Bharat / city

प्रवासी मजदूरों और छात्रों से ट्रेन किराया पर नीति स्प्ष्ट करे केंद्र सरकार: सरयू राय - विधायक सरयू राय

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने प्रवासी मजदूरों से भाड़ा वसूली पर कहा है कि केंद्र सरकार को पहले अपनी नीति स्प्ष्ट कर देनी चाहिए, जिससे कांग्रेस को बोलने का मौका न मिले.

MLA Saryu Roy Reaction case of taking freight from laborers
विधायक सरयू राय
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:41 PM IST

जमशेदपुर: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को राज्य सरकार केंद्र सरकार की सहायता से घर पहुंचा रही है. मजदूरों के इस यात्रा में भाड़ा लेने की बात सामने आई, जिस पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया था. अब इस मामले पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को पहले अपनी नीति स्प्ष्ट कर देनी चाहिए, जिससे कांग्रेस को बोलने का मौका न मिले.

विधायक सरयू राय का बयान

देश्वयापी लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और छात्रों को केंद्र सरकार की पहल पर रेल मंत्रालय द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाकर उन्हें उनके राज्यों तक भेजा जा रहा है. इस दौरान देश के कई प्रदेश में प्रवासियों से किराया लेने की बात सामने आई है, जिसके बाद केंद्र सरकार की विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा किराया लेने के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

ये भी पढे़ं: कोरोना का कहर, मजबूरी का सफर: साइकिल पर रायपुर से झारखंड के लिए निकले 22 मजदूर

इधर, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह राजनीति है. केंद्र सरकार को सोचना चाहिए कि वो कांग्रेस को बोलने का मौका न दे. राज्य सरकार के साथ मिलकर नीति स्प्ष्ट कर देना चाहिए, जिससे कांग्रेस को अपनी बात कहने का मौका नहीं मिलता.

जमशेदपुर: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को राज्य सरकार केंद्र सरकार की सहायता से घर पहुंचा रही है. मजदूरों के इस यात्रा में भाड़ा लेने की बात सामने आई, जिस पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया था. अब इस मामले पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को पहले अपनी नीति स्प्ष्ट कर देनी चाहिए, जिससे कांग्रेस को बोलने का मौका न मिले.

विधायक सरयू राय का बयान

देश्वयापी लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और छात्रों को केंद्र सरकार की पहल पर रेल मंत्रालय द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाकर उन्हें उनके राज्यों तक भेजा जा रहा है. इस दौरान देश के कई प्रदेश में प्रवासियों से किराया लेने की बात सामने आई है, जिसके बाद केंद्र सरकार की विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा किराया लेने के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

ये भी पढे़ं: कोरोना का कहर, मजबूरी का सफर: साइकिल पर रायपुर से झारखंड के लिए निकले 22 मजदूर

इधर, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह राजनीति है. केंद्र सरकार को सोचना चाहिए कि वो कांग्रेस को बोलने का मौका न दे. राज्य सरकार के साथ मिलकर नीति स्प्ष्ट कर देना चाहिए, जिससे कांग्रेस को अपनी बात कहने का मौका नहीं मिलता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.