जमशेदपुरः टाटा स्टील की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को निर्दलीय विधायक सरयू राय ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. सरयू राय के साथ दर्जनों की संख्या में समर्थक धरना पर बैठे. धरना पर बैठे लोगों ने टाटा स्टील के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि टाटा स्टील प्रबंधक की मनमानी नहीं चलेगी. धरना के बाद उपायुक्त को नगर विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और नागरिक सुविधा मुहैया कराने की मांग की.
यह भी पढ़ेंःसरयू राय ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक, विभागीय अधिकारी और शिक्षक रहे शामिल
विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील पर आरोप लगाते हुए कहा कि लीज की सेवा-शर्तों के अनुसार नागरिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर किसी नगरपालिका के अधीन नहीं है. इससे शहर में रहने वाले लोगों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी टिस्को की है. उन्होंने कहा कि साल 1985 में तत्कालीन बिहार सरकार और टिस्को के बीच हुए लीज समझौता में नागरिक सुविधा मुहैया कराने का प्रावधान किया गया था. इसके बाद 2005 में टाटा स्टील की लीज का नवीकरण झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और टाटा स्टील लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के बीच एमओयू के माध्यम से हुआ, जिसमें स्पष्ट था कि जमशेदपुर के नागरिकों को नागरिक सुविधा टाटा स्टील उपलब्ध कराएगी.
उन्होंने कहा कि लीज नवीनीकरण हुए 17 वर्ष होने वाले हैं. लेकिन आज तक जमशेदपुर के सभी इलाकों तक जन सुविधाएं नहीं पहुंच सकी है. स्थिति यह है कि आमलोग पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जमशेदपुर टाटा प्रबंधन का नागरिक सुविधा पर ध्यान है.