जमशेदपुरः 25 वर्षों से बंद पड़ी केबल कंपनी को खुलवाने को लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पहल की है. इसको लेकर विधायक सरयू राय ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की ताकि यह कपंनी जल्द से जल्द चालू हो सके.
विधायक सरयू राय ने बताया कि इस कपंनी को चालू कराने की मांग को लेकर वे पहले भी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने भी इसे सकारात्मक दृष्टिकोण से लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम को इस मामले से अवगत कराया था उन्हें जानकारी दी गई थी कि इस कंपनी को कैसे लोग जमीन सहित साजिश के तहत लोग हड़पना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-अभिभावकों को राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, ऑनलाइन क्लासेस चलने तक सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे स्कूल
सरयू राय ने बताया कि इस मामले को लेकर जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील को कैसे जमीन मिली और टाटा स्टील ने कैसे केबल कंपनी को जमीन दी है इस बीच कई लोग आए और केबल कंपनी के साथ धोखा किया. इस पर जिला स्तर से एक प्रतिवेदन बनाकर सरकार को भेजा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि केबल के अंतर्गत की बस्तियों में बिजली का मीटर घर-घर लगवाने, पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के साथ ही जल मल की निकासी की उचित व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से किया जाए.
विधायक ने कहा कि कंपनी के अंदर हो रही चोरी को तत्काल रोकवाने के लिए कहा गया है, ऐसा नहीं होता है तो कंपनी के लोगों से स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित करे जो कंपनी की जमीन को हड़पना चाहते हैं. उस पर कार्रवाई करें और सरकार कंपनियों की जमीन को राज्यहित के लिए उपयोग करें.